Breaking News

_मण्डलायुक्त ने अपने सभाकक्ष मे गेहूं खरीद संबंध में की बैठक_*

HTN Live

_कानपुर मण्डल में 348 गेहूं क्रय केन्द्रों में 01 अप्रैल से 15 जून तक प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक केन्द्रों पर किसान अपना गेहूं बेच सकते हैं गेहूं का सर्मथन मूल्य रू०1840 है तथा रू० 20 जिसमें पल्लेदार द्वारा किसान का गेहूं वाहन से उतारना‚छलना लगाना आदि के लिये होगा_ _

_अर्थात किसान को रू० 1860 की दर से भुगतान होगा किसानों को चाहिये कि वह अपना पंजीकरण आनलाइन करा लें ताकि उनको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न कराना पड़े गेहूं खरीद का लक्ष्य अभी शासन से प्राप्त नही हो सका है तब तक पुराना लक्ष्य ही 03 लाख 07 हजार मीट्रिक टन ही रखा गया है और लक्ष्य प्राप्त होने पर तदनुसार परिवर्तित कर दिया जायेगा प्रत्येक गेहूं क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक कांटा हो पानी छाया‚बोरा‚नकदी‚बैनर‚ नमी मापक यन्त्र एवं प्रचार सामग्री आदि भी होनी चाहिये जिले के जिलाधिकारी द्वारा परिवहन दरें भी निर्धारित की जा चुकी हैं किसान को गेहूं का भुगतान बैंक द्वारा आर०टी०जी०एस० द्वारा सीधे खाते में जमा किया जायेगा_

_उक्त निर्देश मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने अपने सभाकक्ष में आयोजित गेहूं खरीद की बैठक में दिये उन्होने निर्देशित किया कि कानपुर नगर में 73‚ देहात में 71‚ इटावा में 68‚ औरैया में 35‚ फरर्रखाबाद में 56  और कन्नौज में 45 केन्द्रों पर गेहूं की खरीद 02–02  इलेक्ट्रानिक कांटे से की जायेगी_

_उन्होने समीक्षा में पाया कि यू०पी० एग्रो को छोड़कर सभी एजेंसियों पर कम्प्यूटर‚आई पैड एवं नेट आदि की सुविधा है इस पर  पी०सी०एफ० के मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था करें समीक्षा में उन्होने यह भी पाया कि पी०सी०एफ० को छोड़कर सभी क्रय एजेन्सियों पर रूपयों की व्यवस्था है अतः पी०सी०एफ० के मण्डलीय अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि क्रय केन्दों पर समुचित धनराशि उपलब्ध रखी जाये सभी क्रय केन्द्रों पर बोरे पर्याप्त् संख्या में है फिर भी कोई कमी आती है तो बोरों की आपूर्ति  तुरन्त कर दी जाये हर दशा में सभी क्रय केन्द्रों पर बैनर लग जाने चाहिये और केन्द्र प्रभारी को एक ही स्थान का चार्ज दिया जाये ताकि वह खरीद में किसी प्रकार की व्यवधान का सामना न कर पाये प्रत्येक क्रय केन्द्र के साथ भी एक गोदाम होना चाहिये किसान को गेहूं खरीद की रसीद भी दी जाये ताकि वह भुगतान लेते वक्त वो रसीद को दिखा सके केन्द्र प्रभारी भी ये सुनिश्चि करें कि किसान को गेहूं खरीद की रसीद अवश्य दे प्रत्येक केन्द्र पर चेकबुक कैशबुक एवं अन्य लेखा सामग्री के साथ-साथ केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नं० अवश्य भी दिया  जाये ताकि किसानों को किसी भी प्रकार असुविधा न हो मण्डलायुक्त ने यातायात व्यवस्था पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गेहूं उठान की व्यवस्था पर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह उनकी एजेन्सी का गेहूं एफ०सी०आई० गोदाम पर पहुंच जाये क्योंकि 23 मई को मतगणना होनी है और चुनाव आयोग द्वारा मण्डी समिति को ही केन्द्र बनाया गया है अतः सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मण्डी समिति में किसी प्रकार के व्यवधान की उन्हें यदि आशंका है तो उसे दूर कर लें_

_बैठक में सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक शेषनाथ सभी मण्डलीय डिप्टी आर०एम०ओ० के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे_

No comments