शब्द आज मौन है, रुक गयी कलम यहाँ,* *जो मर मिटें हैं जान से, उन्हें मिले न्याय कहाँ |*
HTN Live
*शब्द आज मौन है, रुक गयी कलम यहाँ,*
*जो मर मिटें हैं जान से, उन्हें मिले न्याय कहाँ |*
*चल पडे थे घर से, छुट्टियों के बाद ये,*
*ये वहीं जवान है जो दुनिया में अब नहीं रहे |*
*नहीं रुके नहीं थके, देश को बचाना था,*
*सरहद पर जाकर उन्हें कर्तव्य वो निभाना था |*
*मौका वो मिला नहीं, कर्तव्य को निभाने का,*
*क्षण भर में खत्म हुआ, सपना वो जवानों का |*
*आयी कहाँ से गाडी वो, इतने सारे बम लिये?*
*क्या कोई सुरक्षा के उपाय किसी ने भी नहीं किये ?*
*कहाँ से आये ये लोग? साथ था किसका इन्हें?*
*बंदूक तक ना छू पाये, पता भी नहीं चला उन्हें |*
*घर के घर उजड गये, सूनी हुई कोख वो,*
*राखी भी ना बांध पाए, जाये कहाँ बहन वो |*
*सुहाग भी उजड गया, ना रही वो पितृछाया,*
*यह सब कर के उन, हैवानों ने क्या पाया |*
*क्या गया हमारा ? कुछ नहीं, कुछ भी नहीं,*
*राजनीति करनी थी, बस कर चुके वही ?*
*ये सियासी बात नहीं कि लड पडो झगड पडो,*
*यह एक मौका है, अब एकजुट खडे रहो.*
*अब न शहीद हो कभी, हमारा एक जवान भी,*
*ना कभी बुझे यहाँ, देश का एक चिराग भी |*
*खत्म करो उन्हें, जिन्होंने खेल खूनी खेला है,*
*उन्हें न जाने देना जिन्होंने लगाया खूनी मेला है |*
*एक दिन वो भी आयेगा, जब शांती का नजारा हो |*
*कोई बेटा न शहीद हो, ऐसा भारत हमारा हो |*
*ऐसा भारत हमारा हो*..!!!!!!🙏🙏
*शब्द आज मौन है, रुक गयी कलम यहाँ,*
*जो मर मिटें हैं जान से, उन्हें मिले न्याय कहाँ |*
*चल पडे थे घर से, छुट्टियों के बाद ये,*
*ये वहीं जवान है जो दुनिया में अब नहीं रहे |*
*नहीं रुके नहीं थके, देश को बचाना था,*
*सरहद पर जाकर उन्हें कर्तव्य वो निभाना था |*
*मौका वो मिला नहीं, कर्तव्य को निभाने का,*
*क्षण भर में खत्म हुआ, सपना वो जवानों का |*
*आयी कहाँ से गाडी वो, इतने सारे बम लिये?*
*क्या कोई सुरक्षा के उपाय किसी ने भी नहीं किये ?*
*कहाँ से आये ये लोग? साथ था किसका इन्हें?*
*बंदूक तक ना छू पाये, पता भी नहीं चला उन्हें |*
*घर के घर उजड गये, सूनी हुई कोख वो,*
*राखी भी ना बांध पाए, जाये कहाँ बहन वो |*
*सुहाग भी उजड गया, ना रही वो पितृछाया,*
*यह सब कर के उन, हैवानों ने क्या पाया |*
*क्या गया हमारा ? कुछ नहीं, कुछ भी नहीं,*
*राजनीति करनी थी, बस कर चुके वही ?*
*ये सियासी बात नहीं कि लड पडो झगड पडो,*
*यह एक मौका है, अब एकजुट खडे रहो.*
*अब न शहीद हो कभी, हमारा एक जवान भी,*
*ना कभी बुझे यहाँ, देश का एक चिराग भी |*
*खत्म करो उन्हें, जिन्होंने खेल खूनी खेला है,*
*उन्हें न जाने देना जिन्होंने लगाया खूनी मेला है |*
*एक दिन वो भी आयेगा, जब शांती का नजारा हो |*
*कोई बेटा न शहीद हो, ऐसा भारत हमारा हो |*
*ऐसा भारत हमारा हो*..!!!!!!🙏🙏
hello.. I am Niharika Vipul Sarwate... Writer of this poem.. https://niharikapole.wordpress.com/2019/02/14/शहीद/
ReplyDeletehereis the link of the blog.. please mention the name who wrote this.