Breaking News

स्वच्छ भारत अभियान का टारगेट पूरा करने के लिए गलत तरीके से कराया गया शौचालयो का निर्माण

HTN Live



ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल ने मिलकर खेला खेल 

खलिहान तालाबो घूरो की जमीनो पर बनना दिए गए शौचालय 

रिपोर्टर हिन्दू आमन मिश्रा ‌
खुटार शाहजहांपुर ,विलाक खुटार की ग्राम पंचायत खमरिया गदियाना में कई एकड़ भूमि खलिहान ,व नदी ,व जंगल की है जिसपर गांव के ही रहने बाले कई भूमाफियाओं ने अबैध रूप से कब्जा कर लिया है यह भूमि आज भी तहसील अभिलेखों में दर्ज है लेकिन मौके पर इस जमीन का कोई पता है यह जमीने भूमाफियाओं ने जोत कर खेत बना ली है जब उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री जी ने अपने आदेश में साफ साफ कह दिया है की ग्राम समाज,खलिहान ,तालाबो,पोखरों,चारागाह,नदी ,जंगलो की जमीनों से कब्जा हटबाया जाए व कब्जा करने बालो पे मुकदमा लिखबाकर कारबाही की जाए लेकिन यहां के लेखपाल साहब ने अभी तक इस आदेश की ओर कोई ध्यान नही दिया है जब की तहसील से सभी प्रकार की जमीनों का लेखा जोखा लेखपाल जी के पास होता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ के भूमाफियाओं ने नदी व जंगलो की सौकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसमे हल्का लेखपाल लगातार इन लोगो से सुबिधा सुल्क़ लेकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे है यही नही इन्ही लेखपाल साहब व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर खलिहान की जमीन पर कई सरकारी शौचालय बनना दिए है इस पर जब हल्का लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया

No comments