छात्रवृत्ति न मिलने पर नाराज हमराह छात्र सभा ने दिया धरना
HTN Live
लखनऊ। गुरुवार को हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान (छात्र सभा) के तत्त्वावधान में छात्र सभा के अध्यक्ष रातेन्द्र सिंह के नेत्रत्व में लखनऊ यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कालेजों के छात्रों ने छात्रवृत्ति न प्राप्त होने से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के मौके पर छात्रों ने आवाज उठायी कि उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और सभी प्रपत्र भी जमा किये थे मगर अभी तक उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला है जबकि कॉलेज के बहुत से छात्र लाभान्वित हो चुके हैं।
छात्र सभा के अध्यक्ष रातेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र किसी तरह अपने अभिभावकों से पैसा लेकर शिक्षा हासिल कर रहे हंै।
अगर उन्हें योजना का लाभ न मिला तो आगे शिक्षा नहीं ले पायेंगे। हमराह संस्थान ने कहा कि सभी अभिभावक इतने सक्षम नहीं है कि वे बच्चों की पढाई का पूरा पैसा दे सकें, उन सभी छात्रों और अभिभावकों के लिए छात्रवृत्ति अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से उम्मीद करते है कि जो छात्र पात्र है उनके खातें में जल्द से जल्द छात्रवृत्ति भेजी जाये, यदि ऐसा नहीं होता है तो हम आगे कदम उठाने के लिए बाध्य नहीं हैं।
इस मौके पर छात्र सभा के अध्यक्ष रातेन्द्र सिंह, सचिव कृष्ण देव, मोहम्मद रोमान, हर्षित बाजपेई, गौरव द्विवेदी, शिवांशु कुमार, सत्यनारायण, मुकेश तिवारी,अमन दीक्षित, सरफराज, राहुल कुमार, अभिषेक सिंह, मोहम्मद अनस, बिलाल फारुखी, शफीक, रामकिशन,आयुष, आरीश, फराज, हमजा, सैयद अयान , आभिषेक पाण्डेय, अनुमूदित मिश्रा व अन्य छात्र उपस्थित रहे।
Post Comment
No comments