Breaking News

निघासन विकास खंड के ग्राम पंचायत छेदुई पतिया में अधूरे शौचालय निर्माण में आये दिन हो रहे हादसे

HTN Live



*गड्ढे में भैस गिरने उसकी हालत गंभीर*

  जहां एक तरफ मोदी सरकार खुले में शौच मुक्त भारत का सपना देख रहे है वही दूसरी तरफ निघासन विकास खंड के ग्राम पंचायत छेदुई पतिया  में  शौचालय निर्माण में हो रही घोर  लापरवाही । ग्राम पंचायत छेदुई पतिया में ग्राम पंचायत प्रधान की घोर लापरवाही के कारण मुन्नापुरवा  गाँव मे  अधूरे पड़े शौचालय के गड्ढे जो कि काफी समय से लापरवाही के कारण अधूरे पडे है जिससे मुन्नापुरवा निवासी युवराज दत्त की एक भैस  अधूरे  पड़े गड्ढे में गिर गई जिससे उस भैस को चोट लग गयी इस प्रकार अंदाजा लगाया जा सकता है ग्राम पंचायत छेदुई पतिया में शौचालय निर्माण में हो रही लापरवाही के कारण आये दिन हादसे होते है इस समय बरसात हो जाने के कारण गढ्डों में पानी भर गया है अगर कोई बच्चो इस मे गिर जाए तो एक बड़ा हादसा हो जाएगा ।

No comments