नारी शिक्षा निकेतन के बिशेष शिवर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ
HTN Live
नारी शिक्षा निकेतन पी0 जी0 कॉलेज की इकाई एक व दो का सात दिवसीय विशेष शिविर नारी मेडिकल सेंटर में आज दिनाँक 14.2.2019 प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ। सर्व प्रथम छात्राओं ने प्रार्थना की ।
प्रातः 9:00 से 10 :00बजे तक छात्राओं ने पौधा रोपण किया।इसी समय 5-5 छात्राओं की10की टोली कैसरबाग से पुराना नजीराबाद की स्लम बस्ती में उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्तर पर प्रोजेक्ट कार्य के निर्माण हेतु गयीं ।
इसके बाद प्रातः 10:00बजे से सी0एम0ओ0 के सहयोग से रेड क्रॉस हॉस्पिटल की डॉ0 रुहीना एवं उनकी टीम ने छात्राओं के निःशुल्क जाँच हेतु मेडिकल सेंटर में शिविर लगाया।इस हेतु महा विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 अनिल कुमार अग्रवाल जी ने कक्ष व अन्य संसाधन(कुर्सी मेज बिजली आदि)की व्यवस्था कराई।डॉ0 रुहीना ने बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और प्रत्येक छात्रा को आइरन एवं कैल्शियम की गोलियां मुफ़्त दीं।आवश्यकता अनुसार पैराशिटामोल और आइब्रुफीन कि गोलियाँ भी बाँटी।
स्वास्थ्य शिविर के साथ छात्राऐं कल होने वाले कार्यक्रम की तैयारी भी कर रही थीं।12:00 तक प्रोजेक्ट वर्क की छात्राऐं भी लौट आयीं तब उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।11:00बजे तक प्रीती क्रिएशन्स संस्था की प्रीती भारती ने कल की कुछ बची रेशम ज्वेलरी सिखाई।12:00बजे उन्नति फाउंडेशन की सौंदर्य अनुदेशकों श्रीमती सरिता, एवं अनम जी ने छात्राओं को "दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले घरेलू फल सब्जी व मसालों के माध्यम से त्वचा व बालों को कैसे स्वस्थ रखें" विषय पर व्याख्यान दिया।इन्होंने छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी अनेक शंकाओं का समाधान किया।
इन्होंने घर बैठे ब्यूटी पार्लर से रोजगार के अवसर भी बताए1:00बजे से 2:00बजे तक लंच हुआ।2:00 बजे से 3:00बजे तक नारी शिक्षा निकेतन पी0जी0 कॉलेज की शारिरिक शिक्षा विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 ममता डोगरा ने "शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य" विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।
अंत में छात्राओं को कैसरबाग में स्थित सआदत अली खान के मकबरे में घुमाने हेतु ले जाया गया।
नारी शिक्षा निकेतन पी0 जी0 कॉलेज की इकाई एक व दो का सात दिवसीय विशेष शिविर नारी मेडिकल सेंटर में आज दिनाँक 14.2.2019 प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ। सर्व प्रथम छात्राओं ने प्रार्थना की ।
प्रातः 9:00 से 10 :00बजे तक छात्राओं ने पौधा रोपण किया।इसी समय 5-5 छात्राओं की10की टोली कैसरबाग से पुराना नजीराबाद की स्लम बस्ती में उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्तर पर प्रोजेक्ट कार्य के निर्माण हेतु गयीं ।
इसके बाद प्रातः 10:00बजे से सी0एम0ओ0 के सहयोग से रेड क्रॉस हॉस्पिटल की डॉ0 रुहीना एवं उनकी टीम ने छात्राओं के निःशुल्क जाँच हेतु मेडिकल सेंटर में शिविर लगाया।इस हेतु महा विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 अनिल कुमार अग्रवाल जी ने कक्ष व अन्य संसाधन(कुर्सी मेज बिजली आदि)की व्यवस्था कराई।डॉ0 रुहीना ने बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और प्रत्येक छात्रा को आइरन एवं कैल्शियम की गोलियां मुफ़्त दीं।आवश्यकता अनुसार पैराशिटामोल और आइब्रुफीन कि गोलियाँ भी बाँटी।
स्वास्थ्य शिविर के साथ छात्राऐं कल होने वाले कार्यक्रम की तैयारी भी कर रही थीं।12:00 तक प्रोजेक्ट वर्क की छात्राऐं भी लौट आयीं तब उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।11:00बजे तक प्रीती क्रिएशन्स संस्था की प्रीती भारती ने कल की कुछ बची रेशम ज्वेलरी सिखाई।12:00बजे उन्नति फाउंडेशन की सौंदर्य अनुदेशकों श्रीमती सरिता, एवं अनम जी ने छात्राओं को "दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले घरेलू फल सब्जी व मसालों के माध्यम से त्वचा व बालों को कैसे स्वस्थ रखें" विषय पर व्याख्यान दिया।इन्होंने छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी अनेक शंकाओं का समाधान किया।
इन्होंने घर बैठे ब्यूटी पार्लर से रोजगार के अवसर भी बताए1:00बजे से 2:00बजे तक लंच हुआ।2:00 बजे से 3:00बजे तक नारी शिक्षा निकेतन पी0जी0 कॉलेज की शारिरिक शिक्षा विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 ममता डोगरा ने "शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य" विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।
अंत में छात्राओं को कैसरबाग में स्थित सआदत अली खान के मकबरे में घुमाने हेतु ले जाया गया।
Post Comment
No comments