Breaking News

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संदेश के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन।

HTN Live



संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
राजा राम फाउंडेशन एवं युवाओं की दुनिया  साझा प्रयास सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 2022 के अंतर्गत आज लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर जन जागरूकता अभिएयान का आयोजन किया गया।




इस अवसर पर  यातायात पुलिस उप निरीक्षक राकेश कुमार पटेल द्वारा बगैर हेलमेट, सीट बेल्ट, विपरीत दिशा से आ रहे लोगो को गुलाब का फूल देकर यातायात नियम का पालन करने की सलाह दी और उन्होंने कहा कि अपने व परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है । इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के सुरक्षा से संबंधित पंफलेट का भी वितरण किया गया।


संस्था के अध्यक्ष रोहित कश्यप ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन के अवसर पर लखनऊ के आमजन को एक संकल्प दिलाने के प्रयास से हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया है । हस्ताक्षर अभियान के दौरान सभी को बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करने आदि अनिवार्य हैं, जिसका पालन हर नागरिक को करना चाहिए। इसके साथ ही बताया गया कि वाहनों में ओवरलोड या ट्रिपल राइडिंग न करें, सिग्नल न तोड़ें, दुर्घटनाग्रस्त की मदद करें, वाहन चलाते समय कभी भी नशा का सेवन नहीं करना चाहिए। नशा करने के बाद भी वाहन न चलाएं। तेज गति से गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, वाहन चलाते वक्त हमेशा सड़क पर ध्यान रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए स्वयं तथा दूसरे वाहन सवारों को भी सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जागरूक किया गया।
युवाओं की दुनिया के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन (आईआरएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 12.5 लाख लोगों की प्रति वर्ष सड़क हादसों में मौत होती है। इसमें भारत की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से ज्यादा है।एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में 4,37,396 सड़क हादसे हुए, जिनमें 1,54,732 लोगों की जान गई और 4,39,262 लोग घायल हुए।
59.6 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं का कारण तेज रफ्तार रही, वहीं ओवर स्पीडिंग की वजह से सड़क दुर्घटना में 86,241 लोगों की मौत हुई जबकि 2,71,581 लोग घायल हुए। इन सभी दुर्घटनाओं के पीछे शराब/मादक पदार्थों का इस्‍तेमाल, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, वाहनों में जरुरत से अधिक भीड़ होना, वैध गति से अधिक तेज़ गाड़ी चलाना और थकान आदि होना है।
कार्यक्रम के दौरान सभी को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर यातायात के शुभम , अंकुश मान्य, श्रीश सिंह, धीरेंद्र प्रताप, गुरूदीप प्रकाश, बृजेश यादव, हिमांशु शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

No comments