ईद उल फितर के मौके पर शिया धर्मगुरु जनाब मौलाना यासूब अब्बास साहब को मुबारकबाद पेश करने वालों में सियासी रहनुमाओं के साथ साथ प्रशासन के आला अधिकारी और मुख़्तलिफ मज़हबो मिल्लत के अफ़राद मौजूद रहे।
HTN ✍️Live
अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
लखनऊ: ईद उल फितर के मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास साहब के नक़्खास स्थित घर अवध पॉइंट पर मुबारकबाद देने वालों का सिलसिला जारी रहा।
अवध पॉइंट पर उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक , अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद , पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा , एवं मेयर लखनऊ सुश्री संयुक्ता भाटिया , ने मौलाना यासूब अब्बास साहब से मुलाकात कर उनको ईद की मुबारकबाद दी।
इसके अलावा मुकेश शर्मा , पुर्व नगर विकास मंत्री गोपाल टंडन , अतहर सग़ीर चेयरमैन फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी, स्वामी सारंग , अभिषेक मिश्रा, एवं अनुराग मिश्रा ज, ने मौलाना यासूब अब्बास साहब से मिलकर उनको ईद की मुबारकबाद पेश की।
इसके अलावा फोन के ज़रिए ईद की मुबारकबाद देने वालों में देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह , श्री मुख्तार अब्बास नकवी , गवर्नर केरला जनाब आरिफ मोहम्मद खान साहब और राजेश पांडे जी प्रमुख है।
मुबारकबाद देने वालों में लखनऊ जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी भी शामिल रहे जिन्होंने अवध पॉइंट पर पहुंचकर मौलाना यासूब अब्बास साहब को मुबारकबाद पेश की।
No comments