Breaking News

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया


          HTNLivenews.Com
               

          उत्तर प्रदेश :- लखनऊ
     

 ब्यूरोचीफ अपराध यूपी :- अमन मिश्रा





♦️👉 शाहजहांपुर :- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया



♦️👉 राष्ट्रीय क़ृषि विकास योजना के तहत एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन ग्राम रमापुर बरकतपुर मे किया गया। गोष्ठी मे डॉ प्रकाश यादव , वैज्ञानिक अधिकारी उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ने किसानो को बताया कि किसान भाई गन्ने मे संतुलित उर्वरको का प्रयोग करे। खेतो मे अंधाधुंध रासायनिक खादों का प्रयोग न करे। जैविक खादों का प्रयोग कर उच्च गुडवत्ता युक्त उत्पाद लिये जा सकते है। उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिक डॉ यस. पी. सिंह ने किसानो को बताया कि गन्ना फसल को लाल सड़न रोग से बचाव हेतु बोने से पहले बीज को वाविस्टीन के 0.1% घोल से उपचारित करे। 10 किग्रा. पर एकर के हिसाब से ट्राईकोडर्मा का प्रयोग अवश्य करे। गोष्ठी मे आये जनपद के प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा ने भी किसानो के साथ अपने अनुभव साझा किये।


                  



♦️👉 श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि किसान भाई ट्रेंच विधि से बुवाई करें तथा वैज्ञानिको द्वारा की गयी संस्तुतियों को मानकर एक हे. मे 2000-3000 कु. तक गन्ने की पैदावार ले सकते है। गोष्ठी मे जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर द्वारा किसानो को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। सभी किसान भाई भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना विकास के लिये चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अवश्य ले । उत्पादकता पुरुस्कार के लिये गन्ना पर्वेक्षक के माध्यम से आवेदन करें । जनपद मे सर्वाधिक उत्पादन वाले दो किसानो को राष्ट्रीय क़ृषि विकास योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप मे 25000 रु एवं 15000 रु पेड़ी एवं पौधा गन्ना मे दिया जाता है। गोष्ठी मे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोज़ा ने फसल अवशेष प्रबंधन के सम्बन्ध मे जानकारी दी गोष्ठी मे सुनील कुमार सिंह, मानवेन्द्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, अमर सिंह व अन्य किसानो ने प्रतिभाग किया।

No comments