एनएसएस सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सत्र पूर्ण हुआ
HTN Live
आज दिनांक 7 जनवरी 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।। प्रथम सत्र मे एनएसएस स्वयं सेविकाओं के द्वारा दैनिक गतिविधियों एवं साफ सफाई की गयी।उसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के द्वारा सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन प्रातः 11:30 बजे किया गया। प्राचार्य अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एन .एस.एस.की कार्यशैली पर चर्चा करते हुये छात्राओं के द्वारा सामाजिक सेवा से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के सुझाव के लिये आमंत्रित किया और कहा कि वो अपने कार्यक्रम अधिकारी को सुझाव दे कि इसमें और क्या किया जा सकता है। उन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बच्चों के मनोबल को बढाया।डाँ. उषा मिश्रा एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर के कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुये महाविद्यालय की प्राचार्य के साथ उपस्थित सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तदोपरांत मध्याह्न भोजनावकाश हुआ। द्वितीय सत्र में डाँ. उषा मिश्रा ने अपने व्याख्यान से "राष्ट्रीय स्वयं सेवियों का सामाजिक उत्तरदायित्व" के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर छात्राओ को मतदान के प्रति शपथ दिलायी गयी। जिसमें छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाँ. अरविंद ने किया।
Post Comment
No comments