Breaking News

73 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गूंज द्वारा किया गया वृक्षारोपण

HTN Live





संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
भारत के 73वे गणतंत्र दिवस पर जहाँ सभी लोग भारत वर्ष की शान तिरंगा फहरा कर देश के प्रति अपना सम्मान जाहिर कर रहे थे, वही राष्ट्रीय गूंज इस संस्था ने पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के नारे के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
मुंबई जहाँ पर गगनचुम्बी इमारते एव कॉन्क्रीट की सड़कों का पूरा जाल बिछा रखा है, वहां पर हरियाली लाने के उद्देश से संस्था हर वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर वृक्षारोपण करती है, और पर्यावरण के प्रति जनजागृती का कार्यक्रम भी लेती है।
इस वर्ष यह कार्यक्रम राजकुमार पाल की अद्यक्षता में आयोजित की गई
अपने संभाषण में डॉ दिलीप पाल  जी ने लोगो को कहा कि यह धरा जल, अग्नि, वायु के समतोल से बना है, तो इसके एक भाग को संभालने हेतु पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा, उन्होंने कहा कि बहुत से लोग एव संस्थाए दिखावे के लिए वृक्षारोपण करती है, लेकिन फिर उन पौधों का रखरखाव, देखभाल करना भूल जाते है, लोग सिर्फ नए पौधे लगाते है, पर पहले से जो पौधे रोपे गए है, उन्हें जीवित रखने कोई नही आता।
ऐसे में हुमसकब को वृक्षारोपण तो करते रहना चाहिए, परन्तु जितना ध्यान हमसब नए पौधे लगाने में लगाते है, उतना ही ध्यान जीवित पौधों को बचाने में भी लगाना चाहिए।
राष्ट्रीय गूंज के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है, और राष्ट्रीय गूंज इसी उद्देश्य पर कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि एक पूर्ण विकशित वृक्ष हम सब को करीब 3 करोड़ रुपये का प्राणवायु मुफ्त में उपलब्ध कराती है, तो नए वृक्षों के साथ ही इनकी रक्षा करना भी हमसब की जिम्मेदारी है,
कार्यक्रम में उपस्तित रहे राष्ट्रीय गूंज के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह, महासचिव राजेश पाल, सचिव आखिलेश विश्वकर्मा, कानूनी सलाहकार जितेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र पाल,  राष्ट्रीय सचिव गुलाब पाल, सचिव डॉ नीलेश पासी, धीरज विश्वकर्मा, अजित मिश्रा, रामधारी पाल,  जीवाजी लेंगरे, मछिन्द्रनाथ निषाद, विजय मौर्या, केवल प्रसाद पाल, संदीप पाल, अरुण पाल, जय गुरके, द्वारिकमाई संस्था के मुंबई अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ये उपस्तित रहे .

No comments