सीतापुर के सिधौली क्षेत्र में न्यूज़ हब का हुआ शुभारंभ क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी रहे मौजूद
HTN Live
सीतापुर के तहसील सिधौली मैं क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी के मौजूदगी में न्यूज़ हब का शुभारंभ किया गया आप को बता दे की आज दिनांक 27/01/2022 को क्षेत्र के समस्त पत्रकारों के द्वारा आज सिधौली के विजय इलेक्ट्रॉनिक के सामने न्यूज़ हब का कार्यालय खोला गया है जिसमें क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ पत्रकार गण एवं क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे साथ ही साथ आपको बता दें न्यूज़ हब का खोलने का उद्देश्य है कि यहां पर क्षेत्र के समस्त खबरों के साथ साथ किसी भी सम्मानित एवं जनप्रतिनिधि से हम आमने सामने वार्तालाप कर सकते हैं वही वरिष्ठ पत्रकार श्री राम शुक्ला ने बताया है क्षेत्र की बहुत सी ऐसी समस्याएं होती हैं जो क्षेत्रवासी खुले में बोले में हिच किचा हट करता है वही न्यूज़ हब खुलने से अगवा बेहिचक हम सभी से अपनी समस्याओं को भी बता सकेगा जिससे न्यूज़ आपके समस्त पत्रकार गण व्यक्ति की समस्याओं से संबंधित आला अधिकारी से बात भी करेगा एवं उसके समस्याओं को
शासन व प्रशाशन तक पहुंचने का कार्य करेंगे
Post Comment
No comments