प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन

HTN Live


                अजीत सिंह ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

लखनऊ: लखनऊ 4 जुलाई । आज प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश  के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ  सांसद राजनाथ जी  से मुलाकात करके   1-निजी शिक्षण संस्थानो द्वारा सरकार के आदेश के बाद भी  पूरा वेतन ना दीये जाने के सम्बंध मे ज्ञापन सौपा। 
 प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अक्षय तिवारी जी, प्रदेश महासचिव श्री सुधीर सिंह जी, विधिक सलाहकार श्री किशन लाल रॉय जी एवं लखनऊ मंडल महासचिव श्री जितेन्द्र पांडे ने  करोना नियमो के साथ सांसद जी को  अवगत कराया की कोविड 19 के कारण  विगत वर्ष 2020 मे सरकार द्वारा आदेश दिया गया था की कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने कर्मचारियो को ना तो निकालेंगे और ना ही वेतन रोकेगे परंतु अधिकतर   निजी शिक्षण संस्थान ने सरकार के आदेश का पालन नही किया।  सरकार ने इसका संज्ञान भी  नही लिया । इस वर्ष भी  सरकार द्वारा 19 मई 2021 को  निजी शिक्षण संस्थानों को आदेश दिया गया है की  शिक्षकों को पुर्ण वेतन दिया जाये । परंतु 95 प्रतिशत शिक्षण संस्थान इसका पालन नही  कर रहे है ।निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक और  कर्मचारी नौकरी से निकाले जाने के डर से खुल कर शिकायत भी नही कर पाते है।यहाँ तक की  शिक्षको के वेतन से ई पी एफ तो काटा जा रहा था लेकिन जमा नही किया जा रहा है जिन शिक्षको ने इस सम्बंध मे शिक्षण संस्थान के प्रबंधको  से
 ई पी एफ जमा करने को कहा तो उनको नौकरी से ही निकाल दिया गया। 
महोदय आपसे निवेदन है की निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षको और कर्मचारियो के हित के लिये कमेटी गठित करके आप द्वारा दीये गये  2020 और 2021 के आदेश की  अविलंब जांच कराई जाये । हम निजी संस्थान के शिक्षक पहले ही वित्तं विहीन है।
हमारी मेहनत का ईपीएफ भी ना मिले :नौकरी भी चली जाये। कोरोना काल के  लॉकडाऊन मे चौतरफ रूप से प्रताडित  हो रहे है। हम शिक्षको के हाथो देश का भविष्य होता है। लेकिन वर्तमान मे शिक्षको और उनके परिवारो का भविष्य अधर मे है ।

लखनऊ: ।शिक्षिका एवं समाजिक कार्यकर्ता 
 ज्योती किरन रतन ने ऑनलाइन क्लास में पढने की सुविधा बढाने और फ़ीस की समस्या के लिये माननीय सांसद महोदय राजनाथ सिंह जी से बात की ।जिसके लिये सांसद जी ने पूरी तरह से बच्चो की पढाई के लिये मदद का 
भरोसा दिया। 
लखनऊ सिविल डिफेन्स के उमेश चंदन ।नज़िराबाद व्यापार मन्ड़ल के सुरेश छबलानी, अज़हर जमाल सिद्दिकी  आदि ने कोरोना वैक्सीन जागरुकता कार्यक्रम  प्रचार प्रसार मे आपने कार्यो का  वीडियो सांसद जी भेट किया ।

No comments