Breaking News

शिया पी जी कॉलेज मे सडक सुरक्षा रैली को अपर आयुक्त सडक सुरक्षा परिवहन ने दिखाई हरी झंडी

                      HTN Live
आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना शिया पीजी कॉलेज, रोड सेफ्टी क्लब, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस लखनऊ और हीरो मोटो कोर्प ट्रैफिक पार्क के संयुक्त तत्वाधान में यातायात के नियमों को लेकर एक सडक सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया 
इस अवसर पर अपर आयुक्त सडक सुरक्षा परिवहन *श्री पुस्पेंद्र सत्त्यार्थी* ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और खुद पैदल मार्च किये बच्चों के साथ,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी और उनसे लोगों को जागरूक करने की अपील भी की उन्होंने रोड सेफ्टी पर कई नारे भी लगवाए और उन्होंने बताया सबसे ज्यादा प्रतिशत सड़क दुर्घटना में मरने वालों का है का है
जिनकी उनकी उम्र 18 से 35 साल की होती है इसलिए युवाओं को जागरूक करना ज्यादा जरूरी है क्योंकि उनकी संख्या ज्यादा है यातायात के नियमों के उलंघन की। साथ ही आप ने  स्वयंसेवकों को यातायात के नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई।

 अजीत सिंह एनएसएस सहायक, कार्यक्रम अधिकारी डॉ वाहिद आलम और नागिना बानो  ने स्वयंसेवकों को स्वयं, अपने घर वालों एवं आसपास के लोगों को यातायात के नियमों से अवगत कराने और उनका उल्लंघन करने पर क्या परिणाम होंगे  उसकी जानकारी देने की बात कही।
सडक सुरक्षा जागरूकता रैली शिया पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर डालीगंज क्रासिंग और पुनः कॉलेज वापस आकर समाप्त हो गई ।

 परिवहन विभाग रोड सेफ्टी क्लब की नोडल अधिकारी  क्षमता रावत, सुमित मिश्रा हीरो मोटर कॉर्प ट्रैफिक पार्क, राहुल कुमार वर्मा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर कैंट, श्री रघु राज सिंह, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर महानगर, कांस्टेबल पियूष सोनकर* एवं रोड सेफ्टी क्लब की मास्टर ट्रेनर खुशी अवस्थी, सीनियर ग्रुप लीडर रितीमा प्रजापति व ग्रुप लीडर विवेक वर्मा के साथ 
 लगभग 130 बच्चे उपस्थित रहे ।

No comments