अटरिया ,आवारा कुत्ते बने राष्ट्रीय पक्षी मोर के जान के दुश्मन, उतारा मौत के घाट
HTN Live
अटरिया क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को निवाला बना दिया जिससे करीब आधे घन्टे बाद ही मोर की मौत हो गई।
अटरिया क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को निवाला बना दिया जिससे करीब आधे घन्टे बाद ही मोर की मौत हो गई।
रिपोर्टर नीलम
सीतापुर जनपद के कोतवाली सिधौली क्षेत्र के अटरिया थाना अंतर्गत जगदीशपुर मजरा जयपाल पुर गांव में अज्ञात आवारा कुत्तों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को मौत के घाट उतार देने का मामला प्रकाश में आया है बताते चलें अटरिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को निवाला बना दिया जिससे करीब आधे घन्टे बाद ही मोर की मौत हो गई। ( जीवित अवस्था में कुछ दिन पूर्व का चित्र)अटरिया क्षेत्र के जगदीशपुर गांव मे समूचे गांव में फालतू रूप में रह रहा मोर शुक्रवार दिन में दाना चुगने हेतु पास की झाड़ियों में भ्रमण कर रहा था तभी अज्ञात आवारा कुत्तों ने मोर पर हमला कर दिया खुद को बचाने को लेकर मोरनी उड़ान भरने का प्रयास किया किंतु मोर का आकार बड़ा होने के चलते झाड़ियों के बीच होने के कारण वह उड़ान ना भर सका वही घात लगाए आवारा कुत्तों ने झपट कर मोर की गर्दन पर वार कर दिया ग्रामीण मोर की ओर दौड़े और बमुश्किल कुत्तों के चंगुल से मोर को छुड़वाया। मोर का इलाज कराने हेतु ले जाने की सोच ही रहे थे किंतु तब तक मोर के प्राण जा चुके थे ग्रामीणों ने वनकर्मी को दूरभाष पर इत्तला दी एंव वन कर्मी मौके पर पहुंचने से पूर्व घायल मोर ने दम तोड़ दिया हां इस पर वनकर्मी ने मृत मोर के शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवाया।
No comments