विद्युत् विभाग की लापरवाही से विद्युत पोल से कटीले तार में उतरा करेंट, तार पर धुले कपड़े डालने गई महिला की मौत

HTN Live 



                              



          रामपुर मथुरा सीतापुर 11अक्टूबर। थाना क्षेत्र  अंतर्गत   ग्राम जयरामपुर  में विद्युत विभाग की  लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। ग्राम जय रामपुर  में  पवन कुमार की पत्नी  कुन्न्न देवी  उर्फ़ राम कली  रविवार को करीब 10 बजे सुबह स्नान करके भीगे हुए कपड़े प्रतिदिन की भांति गांव के पास लगे खेत में बंधे तार पर  सूखने के लिए डालने गईं थीं।  तार में करेंट आ  जाने से वह करण्ट की चपेट में गईं ।वे तार पर झूल गईं।। कुन्ना देवी की मौत हो चुकी थी किन्तु  देर तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा,।   गुस्साए ग्रामीणों ने तुतहीपुर  से महमूदाबाद बेलाहरा  रोड पर शव रख कर प्रदर्शन  शुरू कर किया। सूचना मिलते ही तुतहीपुर चौराहा पर  भारी संख्या में  पुलिस बल पहुंचा। पुलिस की काफी   कोशिश के बाद रोड को खाली किया गया । मृतका के परिवार के लोग बिजली विभाग के जेई या उप जिलाधिकारी महमूदाबाद के आने पर पीएम  कराने को  सहमत हुए । परंतु जेई ने बताया आज संडे का दिन है 44 का फॉर्म कल भर कर के डाक भेजा जायगा  परंतु परिवार के लोग इसी बात पर अड़े रहे कि जब तक कोई प्रशासनिक या राजस्व का अधिकारी नहीं आएगा तब तक लाश का  पीएम नहीं कराएंगे। नायब  तहसीलदार प्रीति सिंह ने  पहुंचकर  परिवार को ढांढस बंधाया और 
विद्युत विभाग से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । कुन्ना देवी के शव को पोस्ट मॉर्टम  के लिए  सीतापुर भेजा गया।हल्का लेखपाल  अमित गौड़ मौके पर मौजूद रहे।। फोटो ,कुन्ना देवी की मौत पर रोते  बिलखते परिजन।

No comments