Breaking News

स्टाक में बीज की मात्रा सीमित होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा वितरण

HTN Live 

राजकीय बीज गोदाम इटियाथोक से किसान ले सकते हैं छूट पर सरसों का  बीज

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा

इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सरकारी बीज गोदाम से किसान भाई छूट पर पीली सरसों का उत्तम बीज ले सकते है। जानकारी देते हुए गोदाम प्रभारी मजहर हुसैन ने बताया कि इस वक्त यहां पीली सरसों पीपीएस-1 प्रजाति का उत्तम बीज सब्सिडी पर बिकने को उपलब्ध है। बताया कि इसका प्रति किलो मूल्य 78.95 रुपये निर्धारित है, जिसकी सब्सिडी डीबीटी द्वारा किसानों के खाते में जावेगी। उन्होंने बताया कि स्टॉक में मात्र 2 कुंतल बीज आया है जो पहले आये और पहले पाए के आधार पर दिया जाएगा। बताया कि इसको बुवाई का उत्तम समय अक्टूबर का दूसरा पखवारा है और यह उपज 120 दिन में तैयार होगी। गोदाम प्रभारी ने कहा कि जिन किसानों का पंजीकरण है वह अपना पंजीकरण नंबर लाकर बीज ले और जिन किसानों का पंजीकरण नही है वह लोग अपना आधार और पासबुक आदि लावेंगे।

No comments