राष्ट्रीय सेवा योजना आर एम पी पी जी कालेज सीतापुर ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया
HTN Live
को हेलमेट लगाने मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें एवं शराब पीकर गाड़ी न चलाने तथा गलत दिशा में गाड़ी ना चलाने के लिए गुलाब का फूल देकर प्रेरित एवं जागरूक किया गया।
आज दिनांक 31-01-2023 को शासन के निर्देशानुसार
आर.एम.पी.पीजी कालेज सीतापुर के रोड सेफ्टी क्लब, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरुष एवं महिला इकाई के स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं
तथा एनसीसी के कैडेट्स सम्मिलित हैं, द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर के पास यातायात निरीक्षक श्री दिनेश चंद्र पटेल एवं सिपाही श्री मुकेश सिंह के सहयोग से दोपहिया चालकों को हेलमेट लगाने मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें एवं शराब पीकर गाड़ी न चलाने तथा गलत दिशा में गाड़ी ना चलाने के लिए गुलाब का फूल देकर प्रेरित एवं जागरूक किया गया।
यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीकांत श्रीवास्तव ने दिया। प्राचार्य ने कहा यातायात नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं एवं असामयिक मृत्यु को बहुत हद तक कम कर सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन लेफ्टिनेंट पवन कुमार यादव एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय प्रकाश एवं डॉ शालिनी साहनी ने किया इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता किया।
No comments