पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक कोतवाली पुलिस नें बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक युवक को एक आदत देसी तमंचा व एक आदत जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत माननीय न्यायालय रवाना किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से संजय दुबे ने बताया कि बुधवार को कोतवाली के उप निरीक्षक प्रदीप सिंह व सत्यनारायण यादव, हमराह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे इसी बीच दूरभाष के जरिए मुखबिर खास के द्वारा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति के मौजूद होने की सूचना मिली मुखबिर की सूचना व निशानदेही के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर निवासी ग्राम विश्रामपुर पोस्ट बसंतपुर राजा थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को हिरासत में लेकर जामा तलाशी की गई तो उसके पास से एक आदत देसी तमंचा 12 बोर व एक आदत जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
No comments