Breaking News

निजीकरण के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल रहे बिजली कर्मचारियों और ट्रेडयूनियन नेताओ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार

HTN Live  



भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राज्य सचिव मंडल ने बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में लखनऊ में निजीकरण के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल रहे बिजली कर्मचारियों और ट्रेडयूनियन नेताओ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए तीव्र विरोध किया है। बिजली कर्मचारी निजीकरण के खिलाफ एटक कार्यालय कैसरबाग में मीटिंग करने के बाद मशाल जुलूस निकालना चाहते थे। माकपा सचिव मंडल ने कहा है कि भाजपा की योगी सरकार जनतांत्रिक अधिकारों को कुचलकर तानाशाही तरीके से कर्मचारियों के आंदोलन को दबा नहीं सकती है। विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन प्रदेश और प्रदेश की जनता के हित में है इसलिए सरकार के दमनात्मक कदमों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा ।माकपा ने गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों और उनके नेताओं को तुरंत रिहा करने की मांग की है।

No comments