Breaking News

वर्ष 2024 के अंतिम रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ

                      HTN Live
        अजीत सिंह बागी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश 
बलरामपुर, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर एवं निफा इकाई बलरामपुर द्वारा संयुक्त रूप से वर्ष 2024 में अंतिम रक्तदान शिविर का सफल आयोजन 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को स्थानीय ब्लड बैंक, सँयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर में किया गया।

शिविर के मुख्य संयोजक जनपद बलरामपुर में ब्लडमैन के नाम से सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने अपना 32वाँ रक्तदान भी किया जो इस वर्ष में उनका चतुर्थ रक्तदान था। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर यूथ हॉस्टल्स द्वारा समाजहित में विभिन्न संस्थाओं के साथ सँयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

आज के शिविर में कुल 7 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से कुछ लोगों का रक्तदान संभव नहीं हो सका, जिससे वह इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता से वंचित रह गए। रक्तदानियों में ब्लडमैन आलोक अग्रवाल (32वाँ), वैभव त्रिपाठी (39वाँ), रवि कुमार गुप्ता (7वाँ), पंकज उपाध्याय (14वाँ), श्याम सुंदर विश्वकर्मा (6वाँ), मनीष कुमार सिंह (4वाँ) एवं विनीत कुमार सिंह (11वाँ) शामिल रहे। सभी रक्तवीरों को निफा द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्र सी. एम. एस. डॉ राज कुमार वर्मा द्वारा वितरित किए गए। शिविर के सफल आयोजन में यूथ हॉस्टल्स, तुलसीपुर इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय, निफा के बलरामपुर जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा।

शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. आकांक्षा शुक्ला, एल. टी. - सी. पी. श्रीवास्तव, एल. टी. - ऋषि मिश्रा, एल. टी. - अशोक पांडेय के साथ ब्लड बैंक के काउंसलर - हिमांशु तिवारी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

No comments