मतदान आज, हजारों मतदाताओं को नहीं मिला वोटर आईडी
HTN Live
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को राजधानी वोट करने जा रही है। इसके बावजूद हजारों वोटरों को मतदाता पहचान पत्र नहीं मिले हैं। इनमें नये युवा मतदाताओं के साथ ही एक से लेकर डेढ़ वर्ष पहले संशोधन कराने वाले तमाम मतदाता शामिल हैं। कमाल तो यह है कि जिला निर्वाचन कार्यालय ऐसे लोगों को कोई जानकारी तक नहीं दे पा रहा है। मतदाता पहचान पत्र न होने से लोगों के पासपोर्ट, नौकरी, दाखिला समेत कई जगह परेशानी उठानी पड़ती है। अब ऐसे लोग वोट डालने के दौरान अपनी पहचान के लिए दूसरे विकल्प खोज रहे हैं।
हुसैनाबाद निवासी अली मजहर ने अभी हाल ही में फार्म छह भरा था। उनका नाम तो मतदाता सूची में दर्ज हो गया। वोटर आईडी नम्बर भी लिखा है लेकिन लेकिन पहचान पत्र अब तक नहीं मिला। चिनहट निवासी नितिन गुप्ता ने संशोधन के लिए अक्टूबर 2018 में 25 रुपये की पर्ची कटाई थी। वोटर आईडी नहीं मिला। यही नहीं मध्य विधानसभा क्षेत्र के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में तो संशोधन कराये गये कई लोगों के वोटर आईडी बिना संशोधन के ही बनकर आ गये हैं। डर के मारे बीएलओ इन्हें वितरित नहीं कर रहे। यह तो मात्र उदाहरण हैं लेकिन हजारों मतदाता ऐसे हैं जिन्हें मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला।
मतदाता पहचान पत्र के लिए लोग वीआरसी जाते हैं। बीएलओ से मिलते हैं। जवाब न मिलने पर जिला निर्वाचन कार्यालय जाते हैं। लेकिन कहीं से उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता। इन हालात में मतदाता बहुत निराश हैं। कई युवा मतदाताओं ने बताया कि हमारा वोटर कार्ड नहीं आया है, ऐसे में वेट डालने का मौका मिलेगा या नहीं। यह तो मतदान के दिन ही पता चलेगा।
Post Comment
No comments