Breaking News

ऑटो व ई रिक्शा से 30 हजार दिव्यांग वोटरों को बूथ तक पहुंचायेंगे मतदान मित्र

HTN Live



लखनऊ। दिव्यांग वोटर अधिक से अधिक बूथ तक पहुंचकर अपना वोट आसानी से डाल सके, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऑटो टेम्पो व ई रिक्शा को छूट दी है। पहली लोकसभा चुनाव में दिव्यांग वोटरों को घर से बूथ तक लाने व छोडऩे के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आरटीओ ने 200 ऑटो, 400 टेम्पो व 200 ई रिक्शा के इंतजाम किया है। दिव्यांगजनों को वोट दिलाने की जिम्मेदारी हर बूथ पर मतदान सहायक मित्र को सौंपी गई है।
हर बूथ पर तैनात मतदान सहायक मित्र के पास दिव्यांग वोटरों सूची होगी। जिसमें दिव्यांगजन के नाम, पता और मोबाइल नंबर होंगे। इन्हीं के पास नजदीकी ऑटो-टेम्पो या ई रिक्शा चालक अथवा मालिक का मोबाइल नंबर होगा। गर्मी की वजह से सुबह के वक्त मतदान सहायक मित्र ड्राइवर से संपर्क करेंगे और वाहन के जरिये दिव्यांग वोटरों को घर से लाकर वोट दिलाने के बाद बूथ से घर तक छोडऩे में मदद करेंगे। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 30 हजार दिव्यांग 21 तरह के अलग-अलग तरह के अक्षम वोटर है। हर बूथ पर इनकी संख्या औसतन पांच से आठ तक है।

No comments