Breaking News

फरहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित हाई स्कूल की छात्रा रागनी देवी को मिली साइकिल

HTN Live

लखनऊ। रविवार को हुसैनाबाद स्थित फरहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने यूपी बोर्ड वर्ष 2018-19 के हाई स्कूल व इण्टर के मेधावी छात्र व छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इस मौके पर हाई स्कूल की छात्रा रागिनी देवी को साइकिल देकर उसका मनोबल शिक्षा के प्रति और भी बढ़ाया गया। फरहीन इण्टर कालेज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षाविदों और समाज सेवियों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद रिजवान फारुखी ने कहा कि इल्म जिदंगी के साथ बहुत जरूरी है। इल्म के बिना जिदंगी में अंधेरा-ही अंधेरा है। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को ऊंची तालीम हासिल करायें। मेधावी बच्चों के सम्मान में आयोजित समारोह में हाई स्कूल की छात्रा रागिनी देवी को 84 प्रतिशत अंक मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने साकिल देकर उसका हौसला और भी बढ़ाया। इसके अलावा आयुशी विश्वकर्मा, रमशा सिद्दकी, वंदना पाण्डेय, चांदनी बानों, शाजिया बेबी नाज, रुखसाना, बुशरा, फिरोज बानों, सामिया रहमान, आयशा, रूही बानों, आसिफा खान, तंजीला, खुशनुमा बानों, खुशनुमा उजमा, समरीन बानों, विपिन कुमार,  इमरान हैदर, मोहम्मद अदनान, फातिमा इलियास, अस्करी अब्बास, ताइबा फातिमा, अशरा बानों और रूबा जमाल को स्टार शिल्ड, मेडेल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। 

No comments