आंगनबाड़ी केंद्रों का सीडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण बंद मिले केंद्र हुई कार्रवाई
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का सीडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण बंद मिले केंद्रों के विरुद्ध हुई कार्रवाई।
शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र गौतम द्वारा इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रो परसिया बहोरीपुर प्रथम व द्वितीय, चुरिहारपुर, मोहनपुर असधा, सिंघावापुर, मेहनौन, ज्ञानापुर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में आंगनवाड़ी केंद्र चुरिहारपुर व मोहनपुर असधा प्रथम व द्वितीय बंद होने के कारण अनुपस्थित मिली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया तथा जिन कार्यकत्रियों का नियमानुसार अभिलेख पूर्ण नहीं था उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार सोमवार बुधवार तथा शुक्रवार को 5 वर्ष से 6 वर्ष आयु के बच्चे तथा मंगलवार बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 3 वर्ष से 5 वर्ष आयु के बच्चों को केंद्र पर आना होता है। बच्चों की सूची तिथिवार केंद्र पर चस्पा करते हुए केंद्र का संचालन करना होता है। इस बाबत सीडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चुरिहारपुर व मोहनपुर असधा प्रथम एवं द्वितीय केंद्र बंद मिला संबंधित आशा बहुओं एवं कार्यकत्रियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
No comments