Breaking News

विधायक रोमी साहनी की अनोखी पहल, पीड़ित परिवार के घर 50 हजार के 3 मवेसी पड़िया अपने हाथ से बांधे व परिवार को दी आर्थिक सहायता

HTN Live  


        



पलिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा भगवंतनगर गुलरा खेमकरण पुत्र नेकीराम के घर में बीते कुछ दिन पूर्व शॉर्ट सर्किल से एक युवक व चार पड़िया की जलकर मृत्यु हो गई जिसकी सूचना मिलते ही पलिया के लोकप्रिय व जनप्रिय विधायक रोमी साहनी लखनऊ से सीधे चलकर पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे और पीड़ित परिवार को उनके मरे हुए जानवर के बदले 50 हजार के नये जानवर खरीद कर पीड़ित परिवार के घर पर बांध दिये साथ ही परिवार को 5 हजार रूपए की आर्थिक मदद भी की ।

विधायक की इस अनोखी पहल से क्षेत्र में लोगों में खुशी का माहौल बना है साथ ही परिवार का कहना है कि ये मेरे लिए भगवान है मेरा एक बेटा व 4 जानवर आग में जल कर मर गये थे विधायक ने मेरे जानवरों को वापस लोटा दिया मुझे पता है अगर मेरा बेटा पैसे से मिलता तो विधायक जी मेरे बेट को भी वापस ला देते ऐसे विधायक का हम दिल से धन्यवाद करते है  ।

वंही उसी गांव में खेमकरण के परिवार को बचाने के लिये गए रामपाल पुत्र तिलकराम जो कि परिवार का बचाव करते समय बुरी तरह से घायल हो गये थे जिसके इलाज ले लिए विधायक रोमी साहनी ने रामपाल को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की ।

यह सच्चाई है यूँ ही कोई रोमी साहनी नही बन जाता है

No comments