सावधान तालाब नहीं सड़क है, किसी मुसीबत से कम नही
HTN Live
वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार
गौरीबाजार, देवरिया। सरकार कितना भी ढिंढोरा पीट ले की सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई है, लेकिन हकीकत और नजारा कुछ और ही दिखता है। यह नजारा गौरीबाजार बाजार नगरपंचायत के बस स्टेशन रोड का है। जहाँ बरसात होने पर पानी निकासी की व्यवस्था सही नही होने पर सड़क नाले का रूप ले लेती हैं। बता दें कि गौरीबाजार के बस स्टेशन रोड, गौरीबाजार हाटा रोड और गौरीबाजार इंदुपुर रोड की स्थिति काफी दयनीय और बद से बदतर हो चुकी है। जब भी बरसात होती है तो सड़कें नाले के रूप में तब्दील हो जाती हैं। जिसपर वाहनों से चलना तो दूर पैदल चलना दुश्वार हो जाता है। कभी-कभी वाहनों के फंस जाने से काफी समय जाम में ही निकल जाता है। गौरीबाजार चौराहे से हाटा और गौरीबाजार मुख्य कस्बा होते हुए रुद्रपुर जाने वाले मार्ग में कितने गहरे गढ्ढे बने है। उसकी गिनती नहीं की जा सकती है। बड़े-बड़े गड्ढों के वजह से एक गाड़ी फंसती है तो सडक़ पर वाहनों की कतार लग जाती है। सड़क पर और अगल बगल और किनारे पानी लगने से ये सड़कें नाले के रूप में हो गयी है। कहाँ ज्यादा गड्ढा है कुछ पता ही नहीं चलता है। जो लोग स्थानीय नहीं हैं वह लोग सड़क पर रुककर पहले देखते हैं कि कैसे गाड़ियां निकल रही है। तब वह अपनी गाड़ी आगे बढ़ाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कितनी सरकारें आयी और गई लेकिन इस सडक़ मार्ग के इस स्थिति में कभी तब्दीली नही देखी गयी। लोक निर्माण विभाग द्वारा हो रहे सड़क निर्माण में देरी से भी लोगो को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में राहगीरों में काफी रोष बना हुआ है।
Post Comment
No comments