प्रदेश में अब तक 01 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट हुए जो एक रिकाॅर्ड है: मुख्यमंत्री
HTN Live
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए
डोर-टू-डोर सर्वे, सर्विलांस तथा मेडिकल टेस्टिंग
की कार्यवाही पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश
प्रदेश सरकार कोविड-19 के खिलाफ पूरी तत्परता से लड़ाई लड़ रही
सभी जनपदों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल
सेन्टर पूरी सक्रियता से कार्यशील रहें
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से जनपद स्तर पर संवाद के साथ-साथ सी0एम0 हेल्प लाइन के माध्यम से भी संवाद स्थापित रखा जाए
स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन के कार्यों को लगातार जारी रखें
यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्विलांस गतिविधियों
में किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाए
कोविड चिकित्सालयों में दवाओं तथा आॅक्सीजन की
बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए
कोविड चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार
अतिरिक्त मैनपावर की व्यवस्था की जाए
धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं
सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो
गौआश्रय स्थलों की व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाएं
सामुदायिक शौचालय तथा ग्राम सचिवालय का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में अब तक 01 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट हो गए हैं, जो एक रिकाॅर्ड है। उन्हांेने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे, सर्विलांस तथा मेडिकल टेस्टिंग की कार्यवाही को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के खिलाफ पूरी तत्परता से लड़ाई लड़ रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने तथा रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने में इंटीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पूरी सक्रियता से कार्यशील रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से जनपद स्तर पर संवाद के साथ-साथ सी0एम0 हेल्प लाइन के माध्यम से भी संवाद स्थापित रखा जाए। उन्होंने स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन के कार्यों को लगातार जारी रखने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्विलांस कार्यों की निरन्तर माॅनिटरिंग की जाए। यह कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए सुनिश्चित किया जाए कि सर्विलांस गतिविधियों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाए। उन्होंने कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड चिकित्सालयों में दवाओं तथा आॅक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। कोविड चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैनपावर की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 01 अक्टूबर से प्रदेश में एम0एस0पी0 के तहत धान की खरीद प्रारम्भ होगी। धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थलों की व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाएं। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय तथा ग्राम सचिवालय का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
No comments