नहर कटान से किसानों की लगभग 50 एकड़ फसल डूबी
HTN Live
सीतापुर
नहर कटान से किसानों की लगभग 50 एकड़ फसल डूबी
तहसील सिधौली के निकट से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर से निकला नाला ग्राम भंडिया के पास से होकर गुजरता है जो कि 6-7 दिन पहले पानी के तेज बहाव के कारण कट गया जो कि किसानों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।आस-पास के लगभग किसानों की 50एकड़ अन्य व गेंहू की फसल जलमग्न हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले के कटान आस पास की और भी फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो जाएगी अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।खेतों में नहर का पानी बहुत तेजी फसलों को डुबोता जा रहा है। किसानों को जिम्मेदार प्रशासन से नाले के बांध के विषय में मदद की दरकार है।
रिपोर्टर- सुधांशु सिंह 'सोनू'
सीतापुर
नहर कटान से किसानों की लगभग 50 एकड़ फसल डूबी
तहसील सिधौली के निकट से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर से निकला नाला ग्राम भंडिया के पास से होकर गुजरता है जो कि 6-7 दिन पहले पानी के तेज बहाव के कारण कट गया जो कि किसानों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।आस-पास के लगभग किसानों की 50एकड़ अन्य व गेंहू की फसल जलमग्न हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस नाले के कटान आस पास की और भी फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो जाएगी अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।खेतों में नहर का पानी बहुत तेजी फसलों को डुबोता जा रहा है। किसानों को जिम्मेदार प्रशासन से नाले के बांध के विषय में मदद की दरकार है।
रिपोर्टर- सुधांशु सिंह 'सोनू'
No comments