Breaking News

मानवीय मूल्य कोविड-१९ की वैश्विक चुनौती से निपटने का अचूक मंत्र

HTN Live 







राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी प्र‌‌चार-प्रसार योजना (योग एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे २१ दिवसीय ऑनलाइन विशेष स्वास्थ्य एवं योग शिविर के अष्टम् दिन बेबिनार के मुख्य अतिथि डॉ विशेष गुप्ता, माननीय अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश थे। डॉ गुप्ता ने "कोविड के संकट में मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता" विषय पर कहा कि राष्ट्र की नींव मजबूत मानवीय मूल्यों से होता है एवं वर्तमान कोविड-१९ की वैश्विक चुनौती मानवीय मूल्यों की परीक्षा की घड़ी है। मानवता एवं सहानुभूति का परिचय देकर हम इस आपदा की घड़ी से निपट सकते हैं, प्रेरणाप्रद व्याख्यान श्रृंखला के सभी प्रतिभागियों को मानवीय मूल्यों को संजोने एवं परिवार में संस्कार एवं मूल्यों को बढ़ाने की अपील की। डॉ अंशुमाली शर्मा, विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य सम्पर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ,  उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने कोविड-१९ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं बढ़- चढ़ कर भाग देने की अपील की। इस अवसर पर श्री आलोक रजा, वरिष्ठ एंकर, लाइव टुडे ने मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं कहा कि मीडिया को कभी सत्य दिखाने/ प्रकाशित करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। मीडिया द्वारा जब सही रिपोर्टिंग की जाती है तो सरकार/प्रशासन उसे तत्काल संज्ञान में लेता है। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो भानु प्रताप सिंह ने परिवार को मानवीय मूल्यों के संवर्धन हेतु उत्तरदायी बताया एवं माता-पिता से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण समय देने को कहा जिससे बच्चों में बचपन से ही संस्कार विकसित हो एवं बाद में यही बच्चे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकारी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, लखनऊ ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। श्री सपन अस्थाना, अधिष्ठाता (शैक्षणिक) एवं कार्यक्रम अधिकारी, महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कहा कि यह २१ दिवसीय वर्चुअल कार्यक्रम लोगों में सकारात्मक सोच पैदा कर कोविड-१९ से लड़ने में मदद करेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ उपेन्द्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक, रज्जू भैया, राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज, डॉ राकेश जायसवाल, जिला नोडल अधिकारी, लखीमपुर, डॉ केशव सिंह, कार्यक्रम समन्वयक,दीन दयाल विश्वविद्यालय, गोरखपुर, डॉ विरेन्द्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय,मेरठ, डॉ रामवीर चौहान, समन्वयक डॉ की. आर., अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा, डॉ मीनाक्षी व्यास, डॉ सत्यंम केशरी, श्रीमती दीपा श्रीवास्तव, श्री अंकित श्रीवास्तव सहित लगभग ११० प्रतिभागी ऑनलाइन उपस्थित हुए। डॉ राकेश द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने इस उत्कृष्ट बेबिनार की प्रशंसा की एवं स्वयंसेवकों को बधाई प्रेषित की।क्षेत्रीय केंद्र, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों शुभकामनाएं प्रेषित की। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलसचिव प्रो अखण्ड प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम हेतु आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में रीतु परासर, स्वयंसेविका, राष्ट्रीय सेवा योजना, मध्य प्रदेश ने सरस्वती वंदना एवं कार्यक्रम के अंत में अनन्या ने विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री सपन अस्थाना, महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ  पर्वत सिंह द्वारा किया गया।


No comments