Breaking News

कोरोना महामारी से जहां पूरा देश, प्रदेश दहशत में है

HTN Live 

 

                    पवन पान्डेय ब्यूरो चीफ  आपराध

वहीं  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का माहौल भी कोरोना से होने वाली मौतों से गमजदा है 

अब लोग भी कोरोना संक्रमण की दहशत से कड़ाई के साथ कर रहे हैं कोरोना कर्फ्यू का पालन 

कमिश्नरेट पुलिस भी लगातार सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक करती नजर आ रहा है 

इसी के मद्देनजर थाना बाजार खाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ फिर दिखे सड़क पर 

इंस्पेक्टर धनंजय सिंह द्वारा लगातार चलाया जा रहा है चेकिंग और जागरूकता अभियान 

इसके अंतर्गत आज भी माइक पर बोल कर लगातार लोगों चेतावनी के साथ जागरूक करते नज़र आये इंस्पेक्टरों बाजार खाला

थाना बाजार खाला अंतर्गत चहल पहल वाले एवररेडी चौराहे पर किया गया चेकिंग एवं चेतावनी अभियान

No comments