Breaking News

सी-विजिल एप पर निर्वाचन सम्बन्धी दर्ज कराएं शिकायत, प्रेक्षक ने जनता से की अपील

HTN Live

रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️


गोंडा।लोकसभा चुुनाव सामान्य प्रेक्षकों ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे सब निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप के जरिए शिकायतें करें जिससे शिकायतों को अतिशीघ्रता से निस्तारित किया जा सके। बताते चलें कि चुनाव आयोग ने एक एंड्रॉयड बेस एप्लिकेशन लॉच किया है जिसकी मदद से अब मतदाता चुनाव में हो रही गड़बड़ी के बारे में चुनाव आयोग को सीधे जानकारी दे सकते हैं। इस एप्लिकेशन के जरिए मतदाता चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर, वीडियो आदि को भेजा सकता है। चुनाव के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, लोगों को गिफ्ट बांटे जा रहे हैं, या भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है तो इसका वीडियो या तस्वीर को इस एप के माध्यम से सीधे चुनाव आयोग तक भेजा जा सकता है। इसके अलावा गलत ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हो तो भी शिकायतकर्ता सी-विजिल एप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत सेल के प्रभारी/उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि अब तक दोनों लोेकसभा क्षेत्रों को मिलाकर विभिन्न माध्यमों से 3457 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें सी-विजिल एप के माध्यम से 27, निर्वाचन सम्बन्धी सामान्य 837 शिकायतें, 1950 हेल्पलाइन पर 2375 काॅलें आईं जिनमें 218 शिकायतें निर्वाचन की रहीं। उन्हाने यह भी बताया कि सी-विजिल एप चलाने के एन्ड्रायड फोन होना अति आवश्यक है। कोई भी शिकायतकर्ता जब इस एप पर अपनी शिकायत दर्ज करता है तो कलेक्ट्रेट में स्थापित शिकायत सेल द्वारा पांच मिनट के अन्दर के शिकायत को एफएसटी टीम के पास निस्तारण के लिए स्थानान्तरित कर दिया जाता है। उसके बाद सम्बन्धित टीम द्वारा आधे घन्टे के अन्दर निस्तारण कर आयोग व शिकायतकर्ता को सूचित कर दिया जाता है। उन्होने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को 100 मिनट के अन्दर हर हाल में निस्तारित करना होता है। इस एप पर सिर्फ निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का ही निस्तारण किया जाता है। प्रेक्षकों ने शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं।

No comments