Breaking News

रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कई मुसाफिर हुए मामूली रूप से घायल

HTN Live

 रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️

इटियाथोक ,गोण्डा।आज भोर  उ0प्र0 परिवहन निगम की बस गोण्डा से बलरामपुर जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलटने से बाल बाल बच गयी । बस के बेपटरी होकर सड़क से नीचे उतरते ही यात्री अपने बचाव हेतु चिल्लाने लगे,तभी चालक ने ब्रेक लगा दी ,जिससे बस पलटने से बच गयी।हालांकि कुछ यात्रियों को आंशिक चोटे आयी है जिन्हें डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्रथम उपचार कराने के उपरांत उनके गंतव्य हेतु भेज दिया गया।यात्रियों के हंगामे को देख चालक परिचालक बस छोड़ कर फरार हो गए।कुछ यात्रियों ने बताया घटना प्रातः लगभग5व 6 बजे बजे के बीच की है, बस में सफर कर रहे यात्री बिहार निवासी नदीम इस्लाम ने बताया कि यह दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही से हुई है। इसी के साथ कुछ अन्य यात्रियों ने भी बताया कि चालक को नींद आ गयी थी जिससे यह घटना हुई। वहीं विभागीय सूत्रों की अगर मानें तो  विभागीय अधिकारियों द्वारा चालकों से दिन रात ड्यूटी लिए जाने के कारण ऐसी घटनाएं अब आम बात हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस जयप्रभा ग्राम के संझवल गॉव के पास पहुची ही थी कि अचानक सड़क से नीचे उतर गई।पुलिस को सूचना होने पर पुलिस  व यूपी डायल 100 मौके पर पहुची और यात्रियों को दूसरे साधन से उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद की।

No comments