Breaking News

आलइण्डिया गार्ड्स काॅउन्सिल स्थापना दिवस- लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे

HTN Live



आल इण्डिया गार्ड्स काॅउन्सिल के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जैसे की हर वर्ष की तरह ही इस बार भी पर्यावरण को बनाये रखने के लिए रेलवे कर्मचारियों ने चिकित्सालय के प्रांगण में पौधें लगा कर लोगों को एक सन्देश देने का कार्य किया है,

 आज दिनांक 18/02/2019 को माननीय वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक महोदय द्वारा नामित स्टेशन निदेशक- सुदीप सिंह, एरिया आफीसर- आशीष सिंह, एओएम यार्ड- प्रतीक श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर पी. एस. नेगी एवं डाक्टर जगदीश चंद्रा,जी के साथ-साथ पुरे स्टाप ने भी अपना बढ़-चढ कर योगदान दिया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाई और रेलवे के सभी पधाधिकारी गढ़ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा ऑल इण्डिया गार्ड्स काॅउन्सिल के मंडल सचिव राज कुमार सिंह, में. कोषाध्यक्ष ए. के. तिवारी, पूर्व क्षेत्रिय संगठन सचिव अमरेश कुमार उपाध्याय, चीफ यार्ड मास्टर लखनऊ जी. पी. मीना, क्षे. कोषा. अनिल कुमार एस. आर., क्षे. समन्वय सचि. राम. सिंह, शाखा सचिव लखनऊ यार्ड शुभेंद्र मिश्रा,कोचिंग लखनऊ गुड्स  सचिव ए. के. मौर्या, सहायक  सह सचिव् दीपक कुमार, मंडल  सलाहकार एन. के. चोपड़ा, सुनील गुप्ता, अनूप गौतम, वीरेंद्र कुमार शर्मा, राजेश यादव, राम कैलाश यादव एवं आई.ओ. डब्ल्यू स्टाफ, मंडल  चिकि. स्टाफ एव मंडल सचिव- राज कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

No comments