छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए
HTN Live
आज दिनांक 18/02/2019 को हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान में पुलवामा में आतंकी हमलें में शहीदों को श्रधान्जली अर्पित करते हुए मानिकपुर चौराहे से सिधौली कोतवाली स्थित शहीद स्मारक तक मार्च निकाला गया | मार्च में पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गयी तथा आतंकी गतिविधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। इसके अलावा पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया।|मार्च का नेतृत्व उपाध्यक्ष प्रिंस मृत्युंजय रस्तोगी ने किया| मार्च में उपस्थित जन समूह नें शहीदों के सम्मान में-
रंगबाजी इस आतंक की बेरंग होनी चाहिए
हो गया आगाज़ बस अब जंग होनी चाहिए
छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से
कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए
इन पंक्तियों के साथ श्रद्धांजली दी|
शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करते हुए उपाध्यक्ष प्रिंस रस्तोगी ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा जवानों पर किया गया हमला पाकिस्तान की कायरता का सबूत हैं | पिछले 30 सालों से हमारे देश पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। सरकारें सिर्फ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाती हैं, लेकिन अब वक्त आ चुका है कि कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
सचिव ज्ञानेश पाल ने सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पकिस्तान से की घिनौनी हरकत का बदला लेना चाहिए| पूरा देश शहीद जवानों के परिवार वालों के साथ खड़ा है और अब समय भी की सरकार जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर देनी चाहिए|राम नरेश पाल दीपक रावत विमलेश पाल मोनू सिह कर्म वीर रावत विनोद राजपूत अचल पाल सू धान सू यादव शैलेन्द्र कुमार हर्ष पाल सूरज मौर्य लवकूश रावत राम धीरत पाल देवेन्द्र प्रताप सिह दिलीप कुमार रोहीत विकाश कुमार कुमार कूनाल रावत इस अवसर पर आदि लोग उपस्थित रहें |
आज दिनांक 18/02/2019 को हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान में पुलवामा में आतंकी हमलें में शहीदों को श्रधान्जली अर्पित करते हुए मानिकपुर चौराहे से सिधौली कोतवाली स्थित शहीद स्मारक तक मार्च निकाला गया | मार्च में पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गयी तथा आतंकी गतिविधियों के खिलाफ प्रदर्शन कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। इसके अलावा पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया।|मार्च का नेतृत्व उपाध्यक्ष प्रिंस मृत्युंजय रस्तोगी ने किया| मार्च में उपस्थित जन समूह नें शहीदों के सम्मान में-
रंगबाजी इस आतंक की बेरंग होनी चाहिए
हो गया आगाज़ बस अब जंग होनी चाहिए
छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से
कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए
इन पंक्तियों के साथ श्रद्धांजली दी|
शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करते हुए उपाध्यक्ष प्रिंस रस्तोगी ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा जवानों पर किया गया हमला पाकिस्तान की कायरता का सबूत हैं | पिछले 30 सालों से हमारे देश पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। सरकारें सिर्फ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाती हैं, लेकिन अब वक्त आ चुका है कि कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
सचिव ज्ञानेश पाल ने सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पकिस्तान से की घिनौनी हरकत का बदला लेना चाहिए| पूरा देश शहीद जवानों के परिवार वालों के साथ खड़ा है और अब समय भी की सरकार जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर देनी चाहिए|राम नरेश पाल दीपक रावत विमलेश पाल मोनू सिह कर्म वीर रावत विनोद राजपूत अचल पाल सू धान सू यादव शैलेन्द्र कुमार हर्ष पाल सूरज मौर्य लवकूश रावत राम धीरत पाल देवेन्द्र प्रताप सिह दिलीप कुमार रोहीत विकाश कुमार कुमार कूनाल रावत इस अवसर पर आदि लोग उपस्थित रहें |
No comments