गरीब बच्चों को बांटे कपड़े और किताबें
HTN Live
लखनऊ (सं)। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था नीशू वेलफेयर फाउण्डेशन ने श्री राम औद्यौगिक अनाथालय अलीगंज में अनाथ और असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री और कपड़ों का वितरण किया।
समारोह में नीशू वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्ष गुंजन वर्मा, शशि गुप्ता, अलका श्रीवास्तव, रचना वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने श्री राम औद्यौगिक अनाथालय में जीवन यापन कर रहे अनाथ और असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री, वस्त्र, खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं को वितरित किया। अध्यक्ष गुंजन ने बताया कि उनकी संस्था ऐसे तमाम कार्यों के जरिए असहाय बच्चों और महिलाओं को
No comments