आज की सबसे बड़ी संक्षिप्त खबरें
HTN Live
1 हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच से पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मिली अंतरिम जमानत....
हाईकोर्ट ने 2 महीने की अंतरिम जमानत दी....
5lakh का पर्सनल बांड और दो जमानत दारो की शर्त के साथ गायत्री को मिली जमानत....
गायत्री प्रसाद प्रजापति ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में डाली थी अंतरिम बेल की अर्जी....
कोर्ट ने सुनवाई के बाद 2 महीने की अंतरिम जमानत की मंजूरी....
रेप के मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ जेल में है बंद....
अंतरिम जमानत के दौरान देश छोड़कर बाहर नहीं जाएंगे गायत्री...
2 देवरिया-मझौलीराज नगर पंचायत में 70 लाख रुपये की गड़बड़ी,ज़िला प्रशासन ने लोकायुक्त को भेजी रिपोर्ट
3 ताइवान ने चीन का फाइटर मार गिराया, बौखलाए चीन ने दी अमेरिका को खुली चुनौती! चीन ने अमेरिका को कहा कि आग से ना खेलें अमेरिका, विश्व युद्ध की आशंका बढ़ी।
4 कानपुर
विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी के तीनो भाइयों ने किया सरेंडर।
कानपुर कोर्ट एडीजे 5 में किया सरेंडर।
गैंगेस्टर के तहत पुलिस ने रखा था 25-- 25 हजार का इनाम।
दो दिन पहले नजीराबाद पुलिस ने एसएसपी के आदेश के बाद पिटवाई थी घर के बाहर डुगडुगी।
5 ब्रेकिंग़..
इस वक्त की बड़ी खबर
सुप्रीम कोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में मैनेजमेंट कोटे से नियुक्ति पर बड़ा फैसला सुनाया....
2000 के बाद मैनेजमेंट कोटे से नियुक्त सभी शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की....
अब इनकी परीक्षा होगी...
सरकार पहले से नियुक्त लोगों को उम्र और मेरिट में छूट दे सकती हैं....
6 फीस माफी के राज्य सरकार के आदेश पर हाई कोर्ट ने भी लगायी मोहर, कहा फीस के लिए प्राइवेट स्कूल अभिभावकों पर नही डाल सकते दबाव,
7 हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच से पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मिली अंतरिम जमानत....
हाईकोर्ट ने 2 महीने की अंतरिम जमानत दी....
5lakh का पर्सनल बांड और दो जमानत दारो की शर्त के साथ गायत्री को मिली जमानत....
गायत्री प्रसाद प्रजापति ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में डाली थी अंतरिम बेल की अर्जी....
कोर्ट ने सुनवाई के बाद 2 महीने की अंतरिम जमानत की मंजूरी....
रेप के मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ जेल में है बंद....
अंतरिम जमानत के दौरान देश छोड़कर बाहर नहीं जाएंगे गायत्री...
8 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह मास्को में रूसी संघ के सशस्त्र बलों और संग्रहालय परिसर के मुख्य कैथेड्रल का दौरा किया।
वह शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए रूस की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं।
9🔹आगरा---6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने , नाबालिक बच्ची के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म बच्ची गंभीर हालात में जिला अस्पताल में है भर्ती , 6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा , पुलिस ने आरोपी राहुल नामक व्यक्ति को पकड़ा उसका साथी आकाश फरार , 21 वर्षीय राहुल ने बड़ी बहन के साथ ₹100 देकर दुष्कर्म करने का किया प्रयास , बड़ी बहन के ना मानने पर छोटी बहन के साथ किया दुष्कर्म , थाना सदर के अंतर्गत शहीद नगर की घटना।
10🔹बुलंदशहर-* दिवंगत सदर विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही के पुत्र दिग्विजय सिंह सिरोही को फोन पर धमकी।अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल करके दी जान से मारने की धमकी।सिटी कोतवाली में घटना की आईपीसी की धारा 507 के तहत रिपोर्ट दर्ज।
11🚥जम्मू कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना व आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सेना के मेजर बारामुला में 2 से 3 आतंकी के छुपे होने की आंशका
12🔹दुनियाभर में 2.64 करोड़ लोग संक्रमित, पिछले 24 घंटों में 5870 लोग मरे।
3 सितंबर को दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत, ब्राजील और अमेरिका में आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें क्रमश: भारत, अमेरिका और ब्राजील में हुई है.
13🔹बांग्लादेश हाईकोर्ट* : हिंदू विधवाओं को मिला पति की संपत्ति में पूरा हक और जमीन बेचने का अधिकार।
मौजूदा कानून के मुताबिक हिंदू विधवाएं अपने जीवनसाथी की सिर्फ आवास भूमि की ही हकदार होती थीं जिसमें कृषि और गैर-कृषि भूमि या अन्य संपत्ति शामिल नहीं होती थी।
14 ब्रेकिंग/स्क्रॉल
सिद्धार्थनगर
बाइक की नम्बर प्लेटो में पुलिस लिखाकर चलाना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी।
31 पुलिसकर्मियों की बाइको का किया गया ईचालान ।
कई थानों की औचक चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही।
लापरवाही के चलते इन 31 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर।
3 सितम्बर को चिल्हिया, शोहरतगढ़, ढेबरुआ, बढ़नी चौकी का किया गया औचक निरीक्षण।
पुलिसअधीक्षक विजय ढुल ने की कार्यवाही।
No comments