चंदन हॉस्पिटल के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया मुकदमा : लखनऊ
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️चंदन हॉस्पिटल के लिखाफ दर्ज हुआ मुकदमा। चंदन हाॅस्पिटल के खिलाफ विभूतिखण्ड थाने में दर्ज हुआ 304ए व 15(3) के तहत मुकदमा।
♦️चंदन हॉस्पिटल के निदेशक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व डाॅक्टर अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
♦️बाराबंकी के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार अस्थाना ने चंदन हाॅस्पिटल के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।
♦️न्यायिक मजिस्ट्रेट के अखिलेश कुमार अस्थाना की पत्नी विभा अस्थाना की मौत का है मामला। चंदन हाॅस्पिटल की लापरवाही पूवर्क इलाज किये जाने से हुई थी विभा अस्थाना की मौत।
♦️09 फरवरी 2020 को चंदन हाॅस्पिटल में भर्ती हुई थीं विभा अस्थाना। 16 फरवरी को हुई थी विभा अस्थाना की मौत।
♦️लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट के निर्देश पर विभूतिखण्ड थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। चंदन हाॅस्पिटल पर लगे हैं मेडिकल नेग्लिजेंसी का गंभीर आरोप।
No comments