Gonda : इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक की साइबर ठगी उजागर होने के बावजूद नहीं की गई कार्रवाई
HTN Live
थाने का चक्कर काट कर थक चुके फरियादी ने सीएम सहित जिले के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की लगाई गुहार
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
इंडियन बैंक के रमवापुर नायक चौराहे पर स्थित सीएसपी केंद्र पर एक हजार रूपये निकालने गए उपभोक्ता से अंगूठा ना लगने का बहाना करके दो बार अंगूठा लगवाकर बड़े ही होशियारी के साथ सीएसपी संचालक विकास वर्मा द्वारा एक हजार व दस हजार रुपए का दो बार में विदड्राल कर लिया गया तथा ग्राहक को एक हजार रुपए विदड्राल की रसीद थमा कर दस हजार रुपये गबन कर लिया गया इस बात का खुलासा एक सप्ताह बाद तब हुआ जब उपभोक्ता इंडियन बैंक की मुख्य शाखा पर केसीसी खाते से संबंधित जानकारी के लिए मैनेजर के पास पहुंचा तो मैनेजर द्वारा पासबुक चेक कर खाते से 10000 रूपये निकाले जाने की बात कही गई। इस बात को सुनकर उपभोक्ता के होश उड़ गए जब उपभोक्ता के पुत्र रंजीत तिवारी ने सीएसपी संचालक विकास वर्मा से दूरभाष के जरिए बात की गई तो उसने 10000 रूपये खाते से निकालने की बात स्वीकार की जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद हैं।आपको बता दें कि पूरा मामला इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के रमवापुर चौराहे पर स्थित इंडियन बैंक के सीएसपी केंद्र से जुड़ा हुआ। उक्त केंद्र संचालक द्वारा प्रार्थी रंजीत तिवारी के पिता राम नारायण तिवारी के खाते से 10000 रूपये साइबर ठगी किए जाने का आरोप लगाते हुए अभियुक्त के विरुद्ध एक शिकायती पत्र इटियाथोक कोतवाली में एक सप्ताह पूर्व दिया था प्रार्थी रंजीत तिवारी का आरोप है कि अभियुक्त के विरुद्ध ठगी के सारे सबूत और साक्ष्य पेश किए जाने के बावजूद भी प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई प्रार्थी ने प्रभारी निरीक्षक पर यह भी आरोप लगाया है कि अपराधी को बुलाकर थाने में आधे घंटे बैठाने के बाद मेरे मोबाइल पर फोन करके प्रभारी द्वारा आरोपी सीएसपी संचालक को इस बार माफ कर देने व दोबारा गलती करने पर जेल भेजने की बात भी कही गई जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद हैं।इस बात से यह साबित होता है कि प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह अपराधियों से मिलीभगत कर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।इसी बात से क्षुब्द प्रार्थी रनजीत तिवारी ने साइबर ठगी के आरोपी विकास वर्मा के साथ प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूपी सीएम सहित जिले के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर प्रभारी निरीक्षक समेत ठगी के आरोपी विकास वर्मा के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कर जिले के उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई।
No comments