Breaking News

Mailani Lakhimpur : आबकारी निरिक्षक व सी ओ गोला व एस डी एम व मैलानी पुलिस द्वारा चलाया गया कच्ची शराब वाहन चैकिंग अभियान

HTN Live
  
 आदेश शर्मा ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर खीरी
 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रविन्द्र कुमार व एस डी एम गोला अखिलेश यादव व आबकारी निरिक्षक आनन्द कुमार व थाना मैलानी प्रभारी निरिक्षक  हाकिम सिह उप निरिक्षक भूपेन्द्र सिंह व अन्य  थाना क्षेत्र के सासिया कालोनी मे अवैध कच्ची शराब कारोबारियो पर धर पकड का अभियान चलाते हुए पांच हजार लीटर लहन नष्ट किया तथा दो सौ लीटर  कच्ची शराब बरामद साथ ही आबकारी निरिक्षक द्वारा नगर की वाइन शाप व देशी मदिरा की दुकानो पर स्टाक व शराब गुणवत्ता तथा मूल्य की जांच पड़ताल की इसी क्रम मे थाना मैलानी पुलिस ने  देर शाम को मैलानी के खुटार रोड पर स्थित फारेस्ट वेरियर पर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया साथ बिना मास्क लगाकर दुपहिया व चौपहिया वाहनों को रोक तलाशी भी ली साथ सीट वेल्ट लगाने शोसल डिस्टेन्स बनाकर  रखने  के सख्त निर्देश दिए ।

No comments