Breaking News

Lakhimpur Kheri : जव एसपी निकले लुटेरा वन कर स्मार्ट पुलिसिंग चेक करने

HTN Live

 



 आदेश शर्मा ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर खीरी

 पुलिस कप्तान खीरी सतेंद्र कुमार
अचानक पुलिस वायरलेस पर एक चेन स्नेचिंग की सूचना प्रसारित होती है कि दो लुटेरे एक महिला की सोने की चेन लूट कर अपाचे मोटरसायकल से भाग रहे हैं पकडो


    इसके बाद जिले भर मे सजग पुलिस सभी नाको पर एंवुश लगा कर चेकिंग करने लग जाती है तभी एक नाके पर तेज रफ्तार अपाचे वाइक पर दो संदिग्ध दिखाई देने पर एक दरोगा गाडी रुकने का ईशारा देता है पर वाइक सबार तेज स्पीड मे ही वाइक को दूसरी तरफ मोड कर भागने लगता है 

तभी दरोगा वाइक के पहिये मे डंडा घुसेड कर वाइक को गिरा लेता है और वाइक सबारो को नियंत्रण मे लेकर जब वाइक सबार का हेलमेट उठाता है !!

  तब हैरान रह जाता है क्यों कि हेलमेट के पीछे जो चेहरा नजर आता है वह कोई और नही खुद पुलिस कप्तान सत्येद्र कुमार होते हैं 

दरोगा हक्का वक्का रह जाता है 

जी हां !!!

  ऐसा ही कुछ हुआ बीती रात जब लखीमपुर खीरी के जिला पुलिस कप्तान ने अपने मातहत पुलिस कर्मियो की कार्यशैली चेक करने के लिये स्वयं अपने वायरलेस से एक फर्जी लूट का मैसेज प्रसारित किया और स्वयं लुटेरा वन कर अपने साथ एएसपी को अपाचे वाइक पर विठा कर निकल पडे पुलिस की कार्यशैली चेक करने

फिलहाल वाइक के पहिये मे डंडा डालकर रोकने वाले दरोगा को पुलिस कप्तान ने पुरस्कृत करने की बात कही है।


No comments