Congress : पूर्व प्रधान मंत्री राजीवगांधी की जयंती मनाई गयी
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
आज दिनांक 20 अगस्त को प्रातः 10:00 कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला गोकर्णनाथ खीरी में भारत रत्न संचार क्रांति के दूत स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में मनाई गई ।
जिस पर दर्जनों वक्ताओं ने अपने अलग-अलग रूप में विस्तार पूर्वक चर्चा थी कार्यक्रम में सहजेंद्र दीक्षित ,प्रेम कुमार वर्मा, अमित गुप्ता ,रामकुमार वर्मा ,अजय शुक्ला गुड्डू ,अमन कश्यप ,प्रशांत पटेल ,पंकज पटेल ,आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे उसके बाद ब्लाक बिजुआ के ग्राम गोंधिंया पड़रिया में अखिलेश राज के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का 12:20 पर उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ साथ में सदस्य जिला पंचायत श्री शिवकुमार गिरि जी पड़रिया तुला के प्रधान श्री विजय सिंह जी मौजूद रहे तदोपरांत 1:00 बजे से "संगठन सृजन अभियान "के तहत जिला सचिव ललित बाल्मीकि के आवास ग्राम बिजुआ भी मीटिंग से पहले स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें याद किया और कहा ऐसा प्रधानमंत्री हमको दोबारा मिलने की बहुत कम उम्मीद है उनकी योजनाएं उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी दिखाई दे रहे हैं हम को उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है उसके बाद 40 फार्म भराएंगे जिसमें मौके पर पधारे तीन दर्जन कार्यकर्ताओं में से लगभग 20 फार्म पूर्ण किए गए शेष 20 फार्म फोटो के अभाव में 2 दिन का समय देकर जमा करने को कहा गया उसके बाद 3:00 बजे पूरी टीम के साथ ग्राम रामनगर, रमेसुरापुर ,रेवतीपुरबा रंजीत नगर, पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि कल होने वाले धरना प्रदर्शन में हम महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी लखीमपुर खीरी महोदय को सौंपेंगे जिसमें बाढ़ कटान से हुए मुआवजे की मांग तत्काल देने की की जाएगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के साथ जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित संगठन प्रभारी ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, जिला सचिव केके मिश्रा प्रभारी बिजुआ ,जिला सचिव सगीर अहमद विधानसभा प्रभारी पलिया, आयोजक जिला सचिव ललित बाल्मीकि ,सदस्य जिला पंचायत जिला सचिव श्रीकांत गौतम, संगठन प्रभारी रघुनंदन राज पासी सदस्य जिला पंचायत खीरी,उदित त्रिवेदी, कमल शुक्ला बिजुआ, चुन्नू लाल बाल्मीकि, आसिफ अली सोशल मीडिया, अनुज सिंह रायपुर, शिवेंद्र प्रताप सिंह भदेड़ , रतन गुप्ता रामपाल राज ,कप्तान सिंह ,शिव गोविंद कश्यप ,सहित तीन दर्जन कांग्रेसी उपस्थित रहे
No comments