Breaking News

Lakhimpur Kheri : लाकडाउन के चलते अंतर्राष्ट्रीय बार्डर सीज होने के बाबजूद नहीं थमरही तस्करी

HTN Live


आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी

 जनपद लखीमपुर खीरी  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 19.08.2020 को थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान डिगनिया तिराहा ग्राम सेडा बेडा से 02 अभियुक्तों 1.रामजीन पुत्र भजौरा 2.सूरज पुत्र दासु निवासीगण ग्राम कजरिया थाना गौरीफंटा जनपद खीरी को तस्करी हेतु ले जायी जा रही करीब 38,500/- रुपये कीमत के 03 बोरी (150 पैकेट) सुपर पावर तम्बाकू सहित गिरफ्तार किया गया है। उक्त बरामदगी को आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।

कुछ ऐसी भी खबरे अक्सर वायरल होती रहती है। जिनको माने तो जनपद के ही तिकोनियां कोतवाली छेत्र से सटे भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी तस्करी जारी है  रात के अंधेरे में तस्कर खाद व सुपर तम्बाकू की बडी बडी खेपें स्टीमर के जरिये नेपाल भेज रहे हैं 

यह तस्कर दिन मे तिकोनियां बेलरांयां सहित सीमावर्ती छेत्र की दुकानो से कुछ ऊंचे दामो पर खाद खरीदते हैं   और मोटर सायकलो पर तीन से छह बोरियां तक लाद कर  बार्डर से सटे फार्मो घरो मे  एकत्र कर रात के अंधेरे मे चोर तरीके से नावो ,स्टीमर के सहारे नेपाल पहुंचा कर चांदी काट रहे हैं

No comments