शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
HTN Live
श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों एवं लुटेरों / वाहन चोरों / चोरों के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 17.07.2019 को क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के मार्ग दर्शन व प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रामदेव गुप्ता मय हमराह का0 रामविलास यादव, का0 मुकेश यादव के रात्रि गश्त में मामूर था कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गोपाल पुत्र तेजई नि0 कुन्दुर्खाखुर्द थाना रौनाही जनपद अयोध्या को चोरी की मोटर साइकिल (बिना नम्बर) के साथ किठांवा चौराहा से समय करीब 4.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 316/19 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है । तथा उक्त चोरी की मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या में 333/19 धारा 379 भा.द.वि. पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है –
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. गोपाल पुत्र तेजई नि0 कुन्दुर्खाखुर्द थाना रौनाही अयोध्या ।
*बरामदगी*
1. एक अदद मो0सा0 सुपर स्पेलडर इंजन नम्बर JA05LGK9C26958 व चेचिस नम्बर MBLJAW091K9C59567 चोरी की
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री रामदेव गुप्ता थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2. का0 राम विलास यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. का0 मुकेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों एवं लुटेरों / वाहन चोरों / चोरों के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 17.07.2019 को क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के मार्ग दर्शन व प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रामदेव गुप्ता मय हमराह का0 रामविलास यादव, का0 मुकेश यादव के रात्रि गश्त में मामूर था कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गोपाल पुत्र तेजई नि0 कुन्दुर्खाखुर्द थाना रौनाही जनपद अयोध्या को चोरी की मोटर साइकिल (बिना नम्बर) के साथ किठांवा चौराहा से समय करीब 4.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 316/19 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है । तथा उक्त चोरी की मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या में 333/19 धारा 379 भा.द.वि. पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है –
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. गोपाल पुत्र तेजई नि0 कुन्दुर्खाखुर्द थाना रौनाही अयोध्या ।
*बरामदगी*
1. एक अदद मो0सा0 सुपर स्पेलडर इंजन नम्बर JA05LGK9C26958 व चेचिस नम्बर MBLJAW091K9C59567 चोरी की
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री रामदेव गुप्ता थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2. का0 राम विलास यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. का0 मुकेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
No comments