Breaking News

सीबीआई का बाहुबली अतीक अहमद के घर छापा

HTN Live

प्रयागराज के करेली में बाहुबली अतीक अहमद के घर अंदर चल रही सीबीआई की छापेमारी। बाहर तैनात हैं रैपिडेक्शन फोर्स के जवान। सीबीआई की 4 टीमे अतीक अहमद के घर व आफिस पर कर रही हैं छापेमारी। लगभग 40 अधिकारी सर्च अभियान में लगे हैं। अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास। आफिस सहित बड़ा ताजिया के पास रहने वाले अतीक के करीबी रेहान खान के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी। किसी को घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं।

No comments