Breaking News

हरिद्वार कांवड़ वह कुम्भ मेला की तैयारी का आदेश

HTN Live

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक ने कांवड़ तथा कुम्भ मेला की तैयारियों की सम्बंध में जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र चौधरी, मेला अधिकारी श्री दीपक रावत, एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर श्री अशोक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जन्मेजय खण्डूरी, आईजी कुम्भ मेला श्री संजय गुज्याल सहित मुख्य नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त नगर निगम के साथ एक बैठक डामकोठी में की।
श्री कौशिक ने कांवड़ मेला सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने तथा कुम्भ मेला में स्थाई कार्यो से जनपद को समृद्ध बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्हेांेने कहा कि कुम्भ के दौरान स्थाई प्रवृति के कार्यो को प्राथमिकता दी जाये। जिनमे नये पुल तथा चिकित्सालय शामिल हों। इन निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये जिससे जनपद की जनता तथा यात्री भविष्य में इनका लाभ ले सकें।
अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बधित कार्यो की जानकारी मंत्री को दी।

No comments