पीलीभीत वाघिन की हत्या के सम्वंध मे.31नामजद व12अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोट दर्ज।मचा हड़कंप
HTN Live
हिन्दू अमन मिश्रा संवाददाता पीलीभीत कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र मटेना मे मारी गयी बाघिन के शरीर पर अनेक घाव पाये गये। वाघिन का पोस्टमार्टम पीटीआर की टीम व डाक्टरो की टीम ने किया। टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने वताया कि वाघिन की हत्या के सम्वंध मे 31नामजद व12अज्ञात लोगो के खिलाफ पूरनपुर कोतवाली मे एफआईआर दर्ज कराई गयी और विभाग द्वारा एच 2केस काट कर कार्यवाही की जायेगी उन्होंने वताया की वाघिन आवादी क्षेत्र मे नही गयी थी वाघिन टाइगर रिजर्व के वफर जोन मे रह रही थी गांव का एक व्यक्ति टाइगर रिवर्ज जंगल मे वाघिन के पास पहुचा तभी वाघिन ने उस पर हमला कर दिया गांव के लोगो ने वाघिन की सुरक्षा मे वन दरोगा दिनेश व वाचरो को मारपीट के भगा दिया वाघिन के ऊपर हमला कर घायल कर दिया वाघिन को जिससे कुछ घंटो वाद उसकी मौत हो गयी । वनाधिकारियों ने 31 नामजद व 12, अज्ञात लोगो के खिलाफ देर शाम दर्ज करायी एफआईआर मुकदमा गम्भीर धाराओं में । जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ । लोगो मे ।गांव के लोग फरार हो गये सूत्रो के मुताबिक उधर प्रदेश के मुख्य वन्यजीव पृतिपालक सुनील पांडेय टाइगर रिजर्व पीलीभीत व दुधवा के निदेशक वरेली जोन के वन संरक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुचे मुख्य वन्यजीव पृतिपालक ने टाइगर रिजर्व मे गस्त और वढा़ने के निर्देश दिये गये अधिकारियो को ।
हिन्दू अमन मिश्रा संवाददाता पीलीभीत कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र मटेना मे मारी गयी बाघिन के शरीर पर अनेक घाव पाये गये। वाघिन का पोस्टमार्टम पीटीआर की टीम व डाक्टरो की टीम ने किया। टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने वताया कि वाघिन की हत्या के सम्वंध मे 31नामजद व12अज्ञात लोगो के खिलाफ पूरनपुर कोतवाली मे एफआईआर दर्ज कराई गयी और विभाग द्वारा एच 2केस काट कर कार्यवाही की जायेगी उन्होंने वताया की वाघिन आवादी क्षेत्र मे नही गयी थी वाघिन टाइगर रिजर्व के वफर जोन मे रह रही थी गांव का एक व्यक्ति टाइगर रिवर्ज जंगल मे वाघिन के पास पहुचा तभी वाघिन ने उस पर हमला कर दिया गांव के लोगो ने वाघिन की सुरक्षा मे वन दरोगा दिनेश व वाचरो को मारपीट के भगा दिया वाघिन के ऊपर हमला कर घायल कर दिया वाघिन को जिससे कुछ घंटो वाद उसकी मौत हो गयी । वनाधिकारियों ने 31 नामजद व 12, अज्ञात लोगो के खिलाफ देर शाम दर्ज करायी एफआईआर मुकदमा गम्भीर धाराओं में । जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ । लोगो मे ।गांव के लोग फरार हो गये सूत्रो के मुताबिक उधर प्रदेश के मुख्य वन्यजीव पृतिपालक सुनील पांडेय टाइगर रिजर्व पीलीभीत व दुधवा के निदेशक वरेली जोन के वन संरक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुचे मुख्य वन्यजीव पृतिपालक ने टाइगर रिजर्व मे गस्त और वढा़ने के निर्देश दिये गये अधिकारियो को ।
No comments