Breaking News

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चार नवालिग नेपाली वालको के साथ दो नेपाली मानव तस्करो को पकडा

HTN Live


आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
तिकोनियां के खक्रौला बार्डर स्थित सशष्त्र सीमा बल की  बीओपी एफ समवाय के बार्डर गेट के पास आज शाम लगभग 4:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पहले से ही एलर्ट एस एस बी की स्पेशल टीम के जवानो ने नेपाल की तरफ से आते चार नावालिग नेपाली बालको के साथ आते दो नेपाली व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली व सबके पहचान पत्र दिखाने को कहा तब
बालको ने अपना नाम 
1- सुमन वोगाटी उम्र 15 वर्ष पुत्र पदम वोगाटी निवासी ग्राम चेपांग थाना बड्डी चौर जिला सुर्खेत नेपाल
2- लोकेन्द्र ओली 16 वर्ष पुत्रर लक्छमन ओली निवासी ग्राम चेपांग थाना बड्डी चौर सुर्खेत नेपाल
3- जीवन महतारा उम्र 16 वर्ष पुत्र गोविन्दा महतारा निवासी चेपांग थाना बड्डी चौर सुर्खेत नेपाल
4- रमेश जय सिंह उम्र 15 वर्ष पुत्र नया राम निवासी चेपांग थाना बड्डी चौर जिला सुरखेत नेपाल बताया
बालको ने बताया कि वह चारो बच्चे कनक सिंह के साथ भारत के शहर हैदराबाद घूमने जा रहे थे और वह लोग अपने घर बालो को बता कर नहीं आये है कनक सिंह ने उन लोगो को घर बालो को कुछ भी बताने से मना किया था
जब उनसे घर बालो से फोन पर बात कराने को कहा गया तो बच्चे अपने घर बालो से बात नहीं करा पाये
जब बच्चो से कनक सिंह और साथ जा रहे भीम सिंह से पारिवारिक या अन्य कोई रिश्तेदारी के बारे मे पूंछा गया तब बच्चों ने दोनो नेपाली व्यक्तियो के साथ कोई भी रिश्ता होने से इनकार किया 
 भारत मे कहां जाने किस काम से जाने के बाबत पूंछतांछ की संतोष जनक उत्तर न मिलने पर सभी को अलग अलग ले जाकर पूंछ तांछ की तब नेपाली बालको ने बताया कि वह लोग करन सिंह के कहने पर उसके साथ भारत के हैदराबाद शहर घूमने जा रहे हैं
वहीं कनक सिंह पुत्र नर सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चेपांग थाना बड्डी चौर जिला सुर्खेत नेपाल ने बताया कि मै इन बालको को भारत के आंघ्र प्रदेश मे हैदराबाद ले जा रहा हूं बहां के होटलो मे काम पर लगाने
साथ के दूसरे नेपाली व्यक्ति भीम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी चेपांग थाना बड्डी चौर जिला सुर्खेत नेपाल ने बताया कि मै भी कनक सिंह के साथ हैदराबाद घूमने जा रहा हूं
मामला संदेहास्पद जानकर खक्रौला एसएसबी के इंस्पेटर संजय कुमार ने नेपाल बार्डर पर नेपाल की तरफ से मानव तस्करी रोकने हेतु तैनात नेपाली एनजीओ की महिला अधिकारी के साथ नेपाल पुलिस को भी मौके पर बुला लिया
नेपाली एनजीओ कार्यकर्ता व नेपाल पुलिस ने भी काफी देर तक पकडे गये नेपाली नाबालिग लडको व उन्हे ले जारहे नेपाली व्यक्तियो से पूंछतांछ करने के बाद जानकारी दी कि यह मामला मानव तस्करी का ही है वरामद किये गये चारो नावालिग नेपाली लडको को कनक सिंह व भीम सिंह भारत के शहर हैदराबाद घुमाने के बहाने हैदराबाद के होटलो मे काम कराने के लिये विक्री करने ले जा रहे थे
तब एसएसबी इंस्पेक्टर संजय कुमार द्वारा देर शाम लिखापढी कर वरामद चारो नावालिग नेपाली बालको को नेपाल के एनजीओ माइती  नेपाल के कार्यकर्ताओ के बच्चो के घर वापस पहुंचाने तथा पकडे गये दोनो नेपाली मानव तस्करो को आगे की कार्यवाही हेतु नेपाल पुलिस की सुपुर्दगी मे दे दिया गया

No comments