आरसी मिशन पुलिस ने चार गौकशी करने बालों को गिरफ्तार किया
HTN Live
हिन्दू अमन मिश्रा संवाददाता
शाहजहांपुर। आरसी मिशन पुलिस ने गौकशी करने बालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरसी मिशन थाना प्रभारी जय शंकर सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि चार लोग गौवंशीय पशुओं की चोरी की योजना बना रहे है। एसओ जयशंकर सिंह ने उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामानन्द मिश्रा, हे.का. ओमकार सिंह के साथ रौसर कोठी मोड़ के पास से घेराबंदी करके रात्रि 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास छुरी, तमंचा, कारतूस, रस्सा आदि सामान बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त सिराज, मुन्ना, शकील, मो.गनी सभी निवासी गढ़ी गाड़ीपुरा थाना आरसी मिशन के है। यह लोग इससे पहले भी गौकशी में जेल जा चुके है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग रात्रि में निकलकर आवारा घूम रहे गौवंशीय पशुओं को रस्सी में बांधकर सुनसान स्थान पर ले जाते है वही काट देते है और उनके अवशेषों को तालाब आदि जगह फेंक देते है।
हिन्दू अमन मिश्रा संवाददाता
शाहजहांपुर। आरसी मिशन पुलिस ने गौकशी करने बालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरसी मिशन थाना प्रभारी जय शंकर सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि चार लोग गौवंशीय पशुओं की चोरी की योजना बना रहे है। एसओ जयशंकर सिंह ने उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामानन्द मिश्रा, हे.का. ओमकार सिंह के साथ रौसर कोठी मोड़ के पास से घेराबंदी करके रात्रि 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास छुरी, तमंचा, कारतूस, रस्सा आदि सामान बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त सिराज, मुन्ना, शकील, मो.गनी सभी निवासी गढ़ी गाड़ीपुरा थाना आरसी मिशन के है। यह लोग इससे पहले भी गौकशी में जेल जा चुके है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग रात्रि में निकलकर आवारा घूम रहे गौवंशीय पशुओं को रस्सी में बांधकर सुनसान स्थान पर ले जाते है वही काट देते है और उनके अवशेषों को तालाब आदि जगह फेंक देते है।
No comments