गोंडा पुलिस ने आज कहां पर क्या किया
HTN Live
*🍁कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा दिनांक-फरवरी, 28, 2019*🍁
*🍁यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग-*🍁
जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडीयों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 119 वाहनों से मु0-16100 रू0 समन शुल्क वसूल किया गया। समन शुल्क को नियमानुसार राजकीय कोष में जमा कराया गया।
*🍁पैदल गश्त अभियानः-*🍁
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गस्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चैराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चैराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके। अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते 290 भादवि/34 पुलिस अतिक्रमण में 147 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
*🍁शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल-14 व्यक्तियों को अन्र्तगत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
*🍁पुलिस कार्यवाही में 04 वारण्टी गिरफ्तार-*🍁
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना से मनकापुर से 02 व परसपुर से 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*🍁अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-🍁*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के वजीरगंज पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कुल-12 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 165 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी। कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है-
*🍁थाना कर्नलगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-🍁*
01. राम कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम नि0 कादीपुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 98/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. झगरू पुत्र सहबू नि0 कन्चन पुरवा मौजा गौरिया थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 56/19, 02. पिंकू पुत्र दीनानाथ नि0 बगिया परसिया थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-57/19, 03. दिनेश चैहान पुत्र सियाराम नि0 अचल नगर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-58/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना खोड़ारे द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. लालजी पुत्र परशुराम नि0 घन श्यामपुर थाना खोड़ार जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 42/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. राधे निषाद पुत्र कन्हैया लाल नि0 तुरकौलिया थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 64/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. रामबली पुत्र बाबूराम नि0 इमलिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 76/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. हीरा लाल पुत्र राम धीरज नि0 जोकाही थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 60/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-🍁*
01. राम औतार पुत्र मलई यादव नि0 कलेनिया थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 91/19, 02. सुनील कुमार वर्मा पुत्र राम प्रसाद नि0 वलुहा उपाध्यापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 93/19, 03. राजू पुत्र जग प्रताप नि0 अम्बरपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 94/19, 04. बब्लू सोनकर पुत्र नकानू नि0 जयदवा पचकुटी जगतापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 95/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. अमित कुमार पुत्र स्व0 माधव लाल नि0 आर्य नगर बाजार थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 172/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁 आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-*🍁
*🍁थाना को0 देहात से अभियुक्त-*🍁
जनपद गोण्डा के थाना को0 देहात पुलिस द्वारा नाजायज नाकू के साथ 02 अभियुक्तों- 01. राधे वर्मा पुत्र वरसाती नि0 खम्हरिया हरिवंश थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 02. टेनू उर्फ छोटे लाल पुत्र चन्द्रिका नि0 चिस्तीपुर खोरहंसा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को गस्त के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना को0 देहात में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0-64/19, 65/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
*🍁थाना नवाबगंज से अभियुक्त-*🍁
जनपद गोण्डा के थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा नाजायज नाकू के साथ अभियुक्त- रध् शिवनरायन पुत्र अम्बिका प्रसाद नि0 तिवारी पुरवा मौजा नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गस्त के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना धानेपुर में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-66/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
*🍁थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल-*🍁
गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी अभियुक्त- अजय दुबे पुत्र शिवआधार दुबे निवासी शीशामऊ थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को थाना को0 कर्नलगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 88/19 धारा धारा 498ए,304बी भादवि0 व 3/4 दहेज प्रतिशेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 21.02.2019 को उक्त अभियुक्त द्वारा वादी शिवकुमार शुक्ला पुत्र राम दुलारे शुक्ला निवासी हरिकवाॅ डीहा थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा की पुत्री को दहेज की बात को लेकर जान से मार कर घर मे ही फाॅसी पर लटका दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 कर्नलगंज पर उक्त अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा उक्त आरोपी अभियुक्त को आज दिनांक 28.02.2019 को मुखबिर की सूचना पर शीशामऊ बैंक से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
*🍁अवैध रूप से लकडी का व्यापार करने के आरोप मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार-20 कुन्टल लकडी मय डीसीएम बरामद,*🍁
गोण्डा। गुरूवार जनपद गोण्डा के थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त- कृष्ण कुमार यादव पुत्र राम अनुज नि0 नरायनपुर ग्रण्ट थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को अबैध रूप से जामुन व सागौन की लकड़ी एक डी0सी0एम0 पर लादकर ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया।
दिनांक 28.02.2019 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक डीसीएम0 पर चोरी की लकड़ी लादकर कुछ लोग झिलाही बाजार की तरफ बेचने के लिए लेकर जा रहे है मुखबिर की सूचना पर मनकापुर पुलिस द्वारा बक्सारा के पास से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर डीसीएम पर लदी 20 कुन्टल जामुन व सागौन की लकड़ी बरामद कर लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना मनकापुर पर मु0अ0सं0 92/19 धारा 379.411. भादवि0, 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 ट्रांजिक्ट एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
*🍁कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा दिनांक-फरवरी, 28, 2019*🍁
*🍁यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग-*🍁
जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडीयों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 119 वाहनों से मु0-16100 रू0 समन शुल्क वसूल किया गया। समन शुल्क को नियमानुसार राजकीय कोष में जमा कराया गया।
*🍁पैदल गश्त अभियानः-*🍁
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गस्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चैराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चैराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके। अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते 290 भादवि/34 पुलिस अतिक्रमण में 147 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
*🍁शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल-14 व्यक्तियों को अन्र्तगत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
*🍁पुलिस कार्यवाही में 04 वारण्टी गिरफ्तार-*🍁
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना से मनकापुर से 02 व परसपुर से 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*🍁अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-🍁*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के वजीरगंज पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कुल-12 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 165 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी। कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है-
*🍁थाना कर्नलगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-🍁*
01. राम कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम नि0 कादीपुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 98/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना कटराबाजार द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. झगरू पुत्र सहबू नि0 कन्चन पुरवा मौजा गौरिया थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 56/19, 02. पिंकू पुत्र दीनानाथ नि0 बगिया परसिया थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-57/19, 03. दिनेश चैहान पुत्र सियाराम नि0 अचल नगर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-58/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना खोड़ारे द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. लालजी पुत्र परशुराम नि0 घन श्यामपुर थाना खोड़ार जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 42/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. राधे निषाद पुत्र कन्हैया लाल नि0 तुरकौलिया थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 64/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. रामबली पुत्र बाबूराम नि0 इमलिया थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 76/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. हीरा लाल पुत्र राम धीरज नि0 जोकाही थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 60/19, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-🍁*
01. राम औतार पुत्र मलई यादव नि0 कलेनिया थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 91/19, 02. सुनील कुमार वर्मा पुत्र राम प्रसाद नि0 वलुहा उपाध्यापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 93/19, 03. राजू पुत्र जग प्रताप नि0 अम्बरपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 94/19, 04. बब्लू सोनकर पुत्र नकानू नि0 जयदवा पचकुटी जगतापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 95/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-*🍁
01. अमित कुमार पुत्र स्व0 माधव लाल नि0 आर्य नगर बाजार थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 172/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*🍁 आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-*🍁
*🍁थाना को0 देहात से अभियुक्त-*🍁
जनपद गोण्डा के थाना को0 देहात पुलिस द्वारा नाजायज नाकू के साथ 02 अभियुक्तों- 01. राधे वर्मा पुत्र वरसाती नि0 खम्हरिया हरिवंश थाना को0 देहात जनपद गोण्डा, 02. टेनू उर्फ छोटे लाल पुत्र चन्द्रिका नि0 चिस्तीपुर खोरहंसा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को गस्त के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना को0 देहात में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0-64/19, 65/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
*🍁थाना नवाबगंज से अभियुक्त-*🍁
जनपद गोण्डा के थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा नाजायज नाकू के साथ अभियुक्त- रध् शिवनरायन पुत्र अम्बिका प्रसाद नि0 तिवारी पुरवा मौजा नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गस्त के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना धानेपुर में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-66/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
*🍁थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल-*🍁
गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी अभियुक्त- अजय दुबे पुत्र शिवआधार दुबे निवासी शीशामऊ थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को थाना को0 कर्नलगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 88/19 धारा धारा 498ए,304बी भादवि0 व 3/4 दहेज प्रतिशेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 21.02.2019 को उक्त अभियुक्त द्वारा वादी शिवकुमार शुक्ला पुत्र राम दुलारे शुक्ला निवासी हरिकवाॅ डीहा थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा की पुत्री को दहेज की बात को लेकर जान से मार कर घर मे ही फाॅसी पर लटका दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 कर्नलगंज पर उक्त अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा उक्त आरोपी अभियुक्त को आज दिनांक 28.02.2019 को मुखबिर की सूचना पर शीशामऊ बैंक से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
*🍁अवैध रूप से लकडी का व्यापार करने के आरोप मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार-20 कुन्टल लकडी मय डीसीएम बरामद,*🍁
गोण्डा। गुरूवार जनपद गोण्डा के थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त- कृष्ण कुमार यादव पुत्र राम अनुज नि0 नरायनपुर ग्रण्ट थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को अबैध रूप से जामुन व सागौन की लकड़ी एक डी0सी0एम0 पर लादकर ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया।
दिनांक 28.02.2019 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक डीसीएम0 पर चोरी की लकड़ी लादकर कुछ लोग झिलाही बाजार की तरफ बेचने के लिए लेकर जा रहे है मुखबिर की सूचना पर मनकापुर पुलिस द्वारा बक्सारा के पास से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर डीसीएम पर लदी 20 कुन्टल जामुन व सागौन की लकड़ी बरामद कर लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना मनकापुर पर मु0अ0सं0 92/19 धारा 379.411. भादवि0, 4/10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/28 ट्रांजिक्ट एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
No comments